पिछले हफ्ते WWE में द ग्रेट खली ने हैरान कर देने वाली वापसी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक खली की कंपनी के साथ किसी प्रकार की वन ऑन वन डील शायद नहीं हुई है। Cageside Seats की रिपोर्ट्स के अनुसार द ग्रेट खली का फुल टाइम रिटर्न नहीं हुआ है , उनको कंपनी ने एडिशनल भूमिका या फिर कुछ और काम के लिए प्रयोग कर सकती है। द ग्रेट खली ने पिछले हफ्ते हुई बैटलग्राउंड पीपीवी में दस्तक दी थी। जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का चैंपियनशिप के लिए पंजाबी प्रिजन मैच चल रहा था । उस दौरान खली ने शिरकत की और रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर दिया जिसकी बदौलत जिंदर महल अपने WWE टाइटल को डिफेंड कर पाए। महल और खली पहले से दोस्त है दोनों एक साथ WWE में काम भी किया है। अभी तक WWE ने खली के लिए मेन रोस्टर में जगह नहीं बनाई है लेकिन छोटी स्टोरीलाइन इस महाबली के लिए लिखी जा सकती है। द रैसलिंग ऑर्ब्जवर ने बताया कि इस बार बैकस्टेज पर खली को नहीं देखा गया है, ना ही उनको आने वाले इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया है , जिससे लग रहा है कि वो पार्ट टाइमर के रुप में काम कर सकते हैं। कयास यहां तक लगाया गया है कि पार्ट टाइमर के साथ साथ आने वाले वक्त में द ग्रेट खली और रैंडी ऑर्टन का मैच भी हो सकता है जो शायद अच्छा विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं खली और जिंदर महल की जोड़ी जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टैग मैच में भी उतर सकती है। फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार का कोई प्लान नहीं बनाया गया है। खैर, जिंदर महल के साथ सिंह ब्रदर्स नजर आते हैं लेकिन ऐसे में खली किस रोल में WWE फैंस के सामने आते ये देखना रोमांचक होगा। अगर आने वाले वक्त में किसी के खिलाफ खली का मैच होता है तो फैंस को रोमांचक पल फिर से देखने को मिलेगा।