ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी को होने में अब सिर्फ 2 दिन का ही समय रह गया है। WWE ने रम्बल मैच में हिस्सा लेने वाले नए सुपरस्टार्स का नाम एलान कर दिया। WWE ने ट्विटर के जरिए एलान किया कि भारत के महान रैसलर द ग्रेट खली के साथ-साथ मैच में रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन, शेन मैकमैहन, मार्क हैनरी, केविन ओवंस, सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।
WWE ने कुछ समय पहले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का पोस्टर जारी किया था, जिसमें द खली भी थे। तब से लगातार कयास लगने लगे थे कि खली इस शो में नजर आ सकते हैं। द ग्रेट खली आखिरी बार WWE में पिछले साल जुलाई महीने में नजर आए थे। जब उन्होंने पंजाबी प्रिजन मैच के दौरान जिंदर महल को चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में 50 रैसलरों का रम्बल मैच होगा। WWE इतिहास में पहला मौका होगा, जब 50 रैसलर रम्बल मैच लड़ेंगे। इसके अलावा WWE की 7 चैंपियनशिप डिफेंड भी की जाएंगी और फैंस को करीब 1 दशक के बाद कास्केट मैच और जॉन सीना Vs ट्रिपल एच का सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस इवेंट का आयोजन जेद्दाह के किंग अबदुल्ला स्टेडियम में किया जाएगा। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल 27 अप्रैल को रात 9:30 बजे से आएगा।BREAKING: The @WWE #Cruiserweight Championship match is set for #WWEGRR, PLUS @reymysterio @shanemcmahon @RandyOrton @TheMarkHenry @FightOwensFight & The #GreatKhali are confirmed for the 50-Man Greatest Royal Rumble Match this Friday! https://t.co/ujHcCFk4dG
— WWE (@WWE) April 25, 2018
WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल का मैच कार्ड:
-50 मैंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच -ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ) -सैथ रॉलिंस Vs फिन बैलर Vs समोआ जो Vs द मिज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) -एजे स्टाइल्स Vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच)
-जैफ हार्डी Vs जिंदर महल (यूएस चैंपियनशिप मैच)
-द बार Vs मैट हार्डी- ब्रे वायट ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
Advertisement
-सैड्रिक एलैक्जेंडर Vs कलिस्टो (क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
-ब्लजिन ब्रदर्स Vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
-जॉन सीना Vs ट्रिपल एच
- द अंडरटेकर Vs रुसेव (कास्केट मैच)