भारत के सबसे बड़े प्रोफेशनल रैसलर द ग्रेट खली ने राजस्थान के उदयपुर में एक रोड शो किया। रोड शो करने के पीछे की वजह 24 फरवरी को उदयपुर के खेलगांव में होने वाला रैसलिंग इवेंट है। इस रैसलिंग इवेंट में भारत के अलावा दुनिया के जाने-माने रैसलर्स हिस्सा लेंगे। इन रैसलरों में पाकिस्तान के खान बाबा, रे मिस्टीरियो, बॉबी लैश्ले, रायबैक, डैल रियो जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। 24 फरवरी 2018 को उदयपुर में Encounter '18 रैसलिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा जोकि भारत में होने वाले बड़े रैसलिंग इवेंट्स में से एक होगा। शो को प्रमोट करने के लिए द ग्रेट खली उद्यपुर की सड़कों पर रोड शो करते हुए नजर आए। द खली की एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उनके काफिले में ढेरों गाड़ियां और बाइक थीं, जबकि हजारों लोग उनको देखने के लिए रोड शो का हिस्सा बने। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोड शो का हिस्सा बनने के बाद द खली खेल गांव भी गए, जहां उन्होंने शो की तैयारियों का जायजा लिया। द ग्रेट खली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए रोड शो के बारे में जानकारी दी। Crowd is exited for Encounter 18 Udaipur show. A post shared by CWE - Dalip Singh (@dalipsinghcwe) on Feb 16, 2018 at 12:06am PST इंडियन रैसलिंग एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस इवेंट में 20 इंटरनेशनल और 25 भारतीय रैसलर हिस्सा लेंगे। इस लिस्ट में द ग्रेट खली, रे मिस्टीरियो, बॉबी लैश्ले, सैंटाना जैरेट, कैटी फॉर्ब्स, क्रिस मास्टर्स, जॉन मॉरिसन, एल्बर्टो डैलर रियो, शैंकी सिंह, फारुख अबदुल्ला, रायबैक शामिल हैं। आपको बता दें कि शो में आने वाले कई सारे रैसलर्स WWE का हिस्सा बन चुके हैं, जिनकी भारत में काफी पॉपुलैरिटी है। रे मिस्टीरियो हाल ही में रॉयल रम्बल में नजर आए थे। ऐसे में भारत में होने वाले इस इवेंट में मिस्टीरियो को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित होंगे।