द ग्रेट खली ने हाल ही में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के पीछे बैकग्राउंड पंजाबी प्रिजन का है जोकि हमें बैटलग्राउंड पर देखने को मिला था। हमारे ख्याल से यह फोटो वीकेंड की हो सकती है या फिर हो सकता है कि यह फोटो बैटलग्राउंड पर हुए वर्ल्ड टाइटल मैच से पहले की हो या फिर मैच के बाद की। आपको बता दें कि द ग्रेट खली ने 2014 में WWE छोड़ने के बाद बैटलग्राउंड 2017 पर WWE वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच चल रहे मुकाबले में वापसी की। इस मैच में सबसे पहले सिंह ब्रदर्स ने दखल दिया, लेकिन ऑर्टन ने इस बाधा को पार कर लिया था, जिसके बाद हमने खली की वापसी देखी। खली को WWE में वापसी करते देखते हुए रैंडी ऑर्टन काफी शॉक में नज़र आ रहे थे। इसके बाद खली ने पंजाबी प्रिजन के बाहर से रैंडी को पकड़ लिया। फिलहाल इस मैच में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमा लिया। दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ नज़र आ रहे हैं, उनकी इस फोटो के पीछे का बैकग्राउंड रविवार को हुए बैटलग्राउंड पीपीवी पर पंजाबी प्रिजन का मैच का है।
द ग्रेट खली की बैटलग्राउंड पर सरप्राइज एंट्री के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद खली कुछ समय के लिए WWE में समय बिताए, लेकिन एक तथ्य यह भी हो सकता है कि अगर वह WWE ज्वाइन करते है तो वह अपने प्रमोशन CWE को ज्यादा वक्त नहीं दे पाएंगे, क्योंकि WWE के लिए उन्हें यूएस में रहना पड़ेगा और जिससे वह पंजाब के जलंधर में स्थित अपने प्रमोशन CWE को समय नहीं पाएंगे। लेखक: निलंजन दास, अनुवादक: अंकित कुमार