मशहूर टीवी सीरीज़ एरो में द ग्रीन एरो का रोल निभाने वाले स्टीफन एमल ने हाल ही में ट्विटर पर WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको पर लिस्ट को कॉपी करने का आरोप लगाया। स्टीफन एमल की लिस्ट एक नोटबुक है, जोकि उनके पिता की है। उस लिस्ट में भ्रष्टाचारी बिजनेसमैोनों के नाम होते हैं। जैरिको को ट्वीट करते हुए उन्हें लिस्ट के बारे में बात की।
Y2J ने अपने ही अंदाज में एक्टर की बात का जवाब देते हुए कहा कि वो अपने काम से काम रखें।
लिस्ट ऑफ जैरिको ने 19 सितंबर को रॉ एपिसोड में अपना डैब्यू किया था। इस लिस्ट में कई सारे लोगों के नाम डालते जा रहे थे। लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली का था। फैंस के बीच ये गिमिक काफी पॉपुलर हुई थी। रॉ के अलावा लिस्ट ने सर्वाइवर सीरीज़ के 5 ऑन 5 मैच में भी शिरकत की थी। सर्वाइवर सीरीज़ के ट्रैडिशनल एलिमिनेशन मैच में जैरिको और केविन ओवंस के एलिमिनेट होने की वजह लिस्ट ऑफ जैरिको ही थी। केविन ओवंस ने लिस्ट से एजे स्टाइल्स पर वार किया था, जिसकी वजह से ओवंस डिसक्वालीफाई हो गए थे। उसके बाद Y2J को रैंडी ऑर्टन ने RKO देकर एलिमिनेट किया। कुछ महीने पहले, क्रिस जैरिको ने लिस्ट ऑफ जैरिको की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर फोटो शेयर की, जिसमें लिस्ट ऑफ जैरिको की डीटेल्स थी। इस लिस्ट में WWE सुपरस्टार्स के अलावा हॉलीवुड सेलेब्रिटीज़, फैन और कैमरामैन का नाम भी शामिल है।
आखिरी बार लिस्ट ऑफ जैरिको 28 नवंबर के रॉ एपिसोड में दिखी थी। जब जैरिकोऔर WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि पिछले रॉ एपिसोड में क्रिस जैरिको दिखे थे, लेकिन उनकी लिस्ट नजर नहीं आई थी। लिस्ट ऑफ जैरिको के डैब्यू की वीडियो आप यहां देख सकते हैं: