मौजूदा समय में WWE में सबसे ज्यादा चर्चा नए रॉ टैग टीम चैम्पियन हार्डी बॉयज की हो रही है। वैसे तो हार्डी बॉयज को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है, उनका नाम ही काफी है। फिर भी विश्व भर में लगभग कई चैंपियनशिप जीत चुके और वर्ल्ड के नंबर 1 टैग टीम में से एक हार्डी ब्रदर्स ने रैसलमेनिया 33 में 7 साल बाद WWE में वापसी की। हार्डी ब्रदर्स ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 4वे लैडर मैच में हिस्सा लिया और अंत में एक बार फिर इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हार्डी ब्रदर्स अब पेबैक पीपीवी में सिजेरो और शेमस की टीम के खिलाफ टैग टीम टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे। हालांकि यहाँ हार्डी बॉयज के रैसलिंग करियर के बारे में बात नहीं होगी, बल्कि यहाँ उनके फैंस के लिए हम लेकर आए हैं, उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।
Ad
1- अपने मुंह पर पेंट करते हुए जैफ हार्डी
2- अनोखे अंदाज में बाइक चलाते हुए मैट हार्डी
3- ड्रम बजाते हुए जैफ हार्डी
4- पेंटिंग करते हुए जैफ हार्डी
5- आपस में चर्चा में करते हुए हार्डी बॉयज
6- बच्चे के साथ मैट हार्डी
7- क्रिस जैरिको और जैफ हार्डी की एक पुरानी तस्वीर
8- जंगल के अंदर रिंग का मुआयना करते हुए हार्डी बॉयज
9- किसी गंभीर सोच में जैफ हार्डी
10- टैग टीम चैंपियनशिप के साथ हार्डी बॉयज
Edited by Staff Editor