Cageside Seats के मुताबिक हार्डी बॉयज अभी रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को नहीं जीतने वाले हैं उनके लिए कुछ प्लान बदले जा सकते हैं। अभी रॉ के टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो हैं लेकिन हार्डी बॉयज फिर से अपने टाइटल को हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। हार्डी बॉयज ने WWE में वापसी रैसलमेनिया 33 में की और आते ही रॉ के टैग टीम चैंपियन बन गए। हालांकि चैंपियनशिप के खिताब को हार्डी बॉयज लंबे वक्त तक अपने पास नहीं रख पाए। हार्डी बॉयज को एक्सट्रीम रूल्स में शेमस और सिजेरो के खिलाफ अपना टाइटल गंवा पड़ा। हार्डी बॉयज की जब वापसी हुई थी तब फैंस को उम्मीद थी कि मैट हार्डी का ब्रोकन किरदार देखने को मिल जाएगा, लेकिन अभी तक मैट अपने गिमिक में नहीं आए है। इतना ही नहीं जैफ और मैट दोनों ही साफ बोल चुके है कि फ्यूचर में वो रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। WWE ऑफिशियल्स के अनुसार हार्डी बॉयज को टाइटल जीताने से बेहतर खिताब के लिए चैलेंज करना है। रॉ के टैग टीम डिवीजन में जब से हार्डी ब़ॉयज ने कदम रखा है तभी से वो काफी सुधर गया है। हार्डी बॉयज जितनी बेसब्री से अपने खिताब को वापस हासिल करना चाहते हैं, तो शेमस-सिजेरो दूसरी बार चैंपियन बनकर काफी खुश है। अभी रॉ के टैग टीम चैंपियनशिप के लिए दूसरा विरोधी नहीं है तो इस जोड़ी को लंबे वक्त तक चैंपियन बनाया जा सकता है। खैर, अभी तक रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के मैच की ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन स्टोरीलाइन लिखी जा चुकी है। उम्मीद है कि इस हफ्ते की रॉ में इस शानदार मैच को एलान कर दिया जाएगा। देखना होगा कि हार्डी बॉयज के लिए प्लान बदला जाता है या फिर कुछ नए प्लान्स के साथ हार्डी फिर से चैंपियन बन जाते हैं।