द हार्डी बॉयज़ अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली WWE टैग टीम बनी

रैसलमेनिया 33 में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले द हार्डी बॉयज़ ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हार्डी बॉयज़ WWE की पहली टीम बन गई है, जिसने 3 अलग-अलग दशकों में WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती। मैट हार्डी ने इस बात की जानकारी ट्विटर की जरिए दी।

मैट और जैफ हार्डी ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अलग-अलग मौकों पर 7 बार जीता है। WWE के बाहर हार्डीज़ ने 2 बार इम्पैक्ट रैसलिंग वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप्स और एक बार ROH (रिंग ऑफ ऑनर) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। द हार्डी बॉयज़ ने WWE में वापसी करते हुए रैसलमेनिया 33 में टैग टीम टाइटल जीता। आखिरी बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप उन्होंने 2007 में जीती थी। मैट और जैफ हार्डी ने तीन अलग-अलग दशकों में टैग टीम टाइटल जीता है, जोकि अपने आप में एक खास रिकॉर्ड है, ये कारनामा कोई और टीम नहीं कर पाई है। ये रिकॉर्ड दर्शाता है कि द हार्डीज़ कितनी बड़ी लैजेंडरी टीम है। इतने सालों के बाद भी हार्डी बॉयज़ की अहमियत आज भी बनी हुई है और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। हार्डी बॉयज़ ने अगर एक साथ टीम बनाना जारी रखा तो WWE में रहे तो वो 2020 में चैंपियनशिप जीतकर पहली टीम बन जाएगी, जिसने 4 दशकों में चैंपियनशिप जीती। मैट और जैफ हार्डी ने बतौर टीम इंडिपेंडेंट सर्किट 1993 से काम करना शुरु किया था। WWE ने दोनों भाइयों को 1998 में साइन किया। मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने लीटा के साथ मिलकर टीम बनाई, जोकि काफी फेमस हुई, उस टीम का नाम टीम एक्सट्रीम था। हार्डी को मैच के दौरान एक्सट्रीम एक्शन करने के लिए जाना जाता है, खासकर लैडर और टेबल्स पर। डडली बॉयज़, हार्डी बॉयज़, ऐज और क्रिश्चन की टीमों ने WWE के टैग टीम डिवीजन को एतिहासिक ऊंचाइयों पर पहुंचाया था।