प्रो रैसलिंग शीट के मुताबिक, WWE ने हार्डी बॉयज़ को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया गया। इस मतलब है कि WWE दिग्गज टैग टीम का कंपनी में आने का रास्ता साफ हो सकता है। ProWrestlingSheet की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पार्टियों में पिछले महीने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात हुई थी। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि दोनों पार्टियों के बीच डील अब लगभग फाइनल हो ही गई है। मैट हार्डी और जैफ हार्डी फिलहाल इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ 'ब्रोकन गिमिक' के इस्तेमाल को लेकर केस लड़ रहे हैं। 'ब्रोकन गिमिक' मैट-जैफ हार्डी और TNA के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई थी। दोनों पार्टियों का मानना है कि ब्रोकन गिमिक उन्होंने ही बनाई थी। इम्पैक्ट रैसलिंग का मानना है कि जो इस गिमिक को यूज़ करेगा, उससे कंपनी रॉयल्टी मिलनी चाहिए। मैट हार्डी की पत्नी ने ट्विटर पर इस बात को लेकर इम्पैक्ट रैसलिंग की जमकर खिंचाई की। इम्पैक्ट रैसलिंग को विवाद के कारण छोड़ने के बाद मैट हार्डी-जैफ हार्डी ने रिंग ऑफ ऑनर(ROH) के साथ एक छोटी डील फाइनल की और फिलहाल हार्डी बॉयज़ ROH टैग टीम चैंपियन हैं। हार्डी बॉयज़ काफी बार ट्विटर और फेसबुक के जरिए रॉ टैग टीम चैंपियन ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को चुनौती दे चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, WWE हार्डीज़ को लाने में बहुत दिलचस्पी दिखा रही है और वो मौजूदा समय में प्रो रैसलिंग की सबसे अच्छी टैग टीम है, हालांकि इस बात के बारे में कोई नहीं जानता है कि वापसी ब्रोकन अवतार में होगी या नहीं। इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ हो रहे केस को लेकर हार्डीज़ ने वकील नियुक्त कर लिया है, जोकि उनके केस की पैरवी करेगा। अच्छी बात ये है कि WWE ने हार्डीज़ को एक अच्छा कॉन्ट्रैक्ट दिया है, अब फैसला हार्डीज़ को करना है कि वो कंपनी में आना चाहते हैं या नहीं। हार्डी ब्रदर्स 1 अप्रैल 2017 को यंग बक्स के खिलाफ लैडर्स मैच में ROH टैग टीम टाइटल को डिफेंड करेंगे।