WWE ने ऑफिशियली एलान किया है कि समरस्लैम में एक और प्री-शो होने वाला है, उससे पहले WWE कुछ प्री-शो की जानकारी पीपीवी के लिए पहले ही दे चुका था। अब हार्डी बॉयज और जेसन जॉर्डन टीम बनाकर मिज़टूराज के खिलाफ लड़ने वाले हैं।
हालांकि इनके मैच रॉ एपिसोड के लिए पहले ही तय कर दिए गए थे लेकिन कुछ बदलाव कर दिए गए। इससे पहले हार्डी बॉयज का मैच समरस्लैम में नहीं रखा गया था क्योंकि स्कॉट डॉवसन को चोट लगी है और वो दिसंबर तक रिंग से दूर है। इससे पहले कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन के लिए स्टोरीलाइन तैयार कि जा रही थी जिसमें वो मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में लड़ने वाले थे। वहीं बाद में इसे 6 मेन टैग टीम मैच रखा गया। अब हार्डी बॉयज प्री-शो में अपना जादू फैंस को दिखाने वाले है। हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में वापसी की थी और रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया। तभी से लेकर आज तक हार्डी बॉयज का जलवा कायम है। देखा जाए तो चैंपियनशिप के हारने के बाद हार्डी बॉयज के पास कोई फिउड नहीं था, जबकि बिना तगड़े फिउड के हार्डी को समरस्लैम के मैच कार्ड में नहीं डाला जा सकता है, जिसके कारण उन्हें प्री-शो में रखा गया। एक नजर डालते है समरस्लैम के पूरे मैच कार्ड पर-
किक ऑफ प्री-शो
द हार्डी बॉयज- जेसन जॉर्ड Vs मिज़टूराज नेविल Vs अकिरा टोजावा (क्रूजरवेट चैंपियनशिप ) द उसोज Vs द न्यू डे ( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
मेन शो मैच कार्ड
नटालिया Vs नेओमी ( स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप) साशा बैंक्स Vs एलेक्सा ब्लिस ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप) केविन ओवंस Vs एजे स्टाइल्स ( यूएस चैंपियनशिप), शेम मैकमैहन इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे बिग कैस Vs बिग शो (एंजो इस मैच में शार्क केज में होंगे ) फिन बैलर Vs ब्रे वायट जॉन सीना Vs बैरन कॉर्बिन रुसेव Vs रैंडी ऑर्टन डीन एम्ब्रोज-सैथ रॉलिंस Vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप ) शिंस्के नाकामुरा Vs जिंदर महल ( WWE चैंपियनशिप मैच) रोमन रेंस Vs समोआ जो Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर (फेटल 4वे यूनिवर्सल टाइटल मैच )