SPORTSbible को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में रॉ के टैग टीम चैंपियन द हार्डी बॉयज ने काफी सारे मुद्दों पर चर्चा की। इसी के साथ ही उन्होंने अपने संभावित "ब्रोकन" गिमिक के साथ ब्रे वायट के खिलाफ मैच पर भी कहा। वहीं ये भी कहा कि जैफ हार्डी आने वाले वक्त में सैथ रॉलिंस और फिन बैरल जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ सकते हैं। हाल ही में हार्डी बॉयज ने रॉ के पीपीवी पेबैक में शेमस और सिजेरो के खिलाफ अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड किया था। जिसके बाद से इन दोनों टीम का फिउड ज्यादा बढ़ गया है। वहीं इस हफ्ते की रॉ में जैफ हार्डी और शेमस का मैच हुआ था जिसमें जैफ हार्डी ने शेमस को स्वानटॉन बॉम्ब मारके जीत दर्ज की थी। वहीं अपनी हार का बदला लेते हुए कई बार शेमस और सिजेरो ने अपना गुस्सा हार्डी बॉयज पर मैच के बाद निकाला हैं। हालांकि इस मैच को शेमस और सिजेरो धोखे से जीतना चाहते थे लेकिन जैफ ने अपनी काबिलियत से मैच को जीता। इस दौरान शेमस से मैट हार्डी के चेहरे पर ब्रोग किक भी मारी। इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि वो फ्यूचर में किस सुपरस्टार के खिलाफ सिंगल मैच में लड़ना चाहते है तो मैट ने अपने इरादें साफ किए। मैट अपने ब्रोकन किरदार के साथ ब्रे वायट के खिलाफ लड़ना चाहते हैं , जबकि जैफ हार्डी ने साफ किया कि अगर सिंगल मैच का मौका मिलता है तो भविष्य में वो फिन बैलर, सैथ रॉलिंस या फिर रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरना चाहते हैं। हार्डी बॉयज के मुताबिक- "अगर हम फिर से अच्छी जगह पहुंचना चाहते हैं तो मेरे ख्याल से ब्रोकन किरदार के साथ मुझे ब्रे वायट के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए जो काफी अच्छा होगा, जबकि जैफ हार्डी को फिन, सैथ रॉलिंस या फिर रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए। " " पिछले कुछ 5-6 सालों से काफी नए सुपरस्टार्स ने अपनी पहचान बनाई है साथ ही वो काफी अच्छे रैसलर भी है, वहीं उनके खिलाफ लड़ना एक नई और अच्छी शुरुआत हो सकती है। " खैर, हार्डी बॉयज ने फ्यूचर प्लान साफ कर दिया है, लेकिन उससे पहले इन्हें रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में शेमस और सिजेरो के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप को एक बार फिर डिफेंड करना है।