केज साइड सीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैट और जैफ हार्डी का WWE में भविष्य के बारे में मिले हुए विचार सुनने को मिल रहे हैं। जबसे इन दोनों ने TNA छोड़ा है तभी से ये दोनों सुपरस्टार्स भारी डिमांड में चल रहे हैं और यह एक बड़ा सवाल बनके रह गया है कि वे आखिर कहां जाने वाले हैं। अगर आपको नहीं पता है तो यह बात बता दें कि हार्डी ने अपने किरदार को एक नया रूप दे दिया है जिन्हें ख़ास तौर पर ब्रोकन हार्डी के नाम से पहचान मिली है। इस प्रकार से नया किरदार ढूंढकर इन दोनों ने प्रो रैसलिंग की दुनिया में अपनी उम्र और भी ज्यादा कर ली है। इसमें काफी बड़ा श्रेय जाता है मैट हार्डी को जिन्होंने एक नए ब्रोकन किरदार को जन्म दिया है। इसके अलावा जैफ ने भी उस किरदार पर सही रूप से साझेदारी करके अपने किरदार का निर्माण किया है। जैफ हार्डी ब्रदर नीरो के किरदार को अपना चुके हैं। बात यह है कि जैफ हार्डी और मैट हार्डी को हाल ही में पिछले हफ्ते पिट्सबर्ग में देखा गया है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वे WWE में नज़र आ सकते हैं मगर ऐसा होना की संभावना थोड़ी कम है क्योंकि वे पहले से ही दूसरे प्रमोशन्स में उपस्थिति दे चुके हैं और ROH में टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। ऐसा हो सकता है कि रैसलमैनिया के दौरान वे दोनों दूसरे प्रमोशन में व्यस्त रहेंगे। फैन्स आने वाले कुछ हफ़्तों तक यही सोचते रह जाएंगे कि आखिरकार मैट और जैफ हार्डी का अगला कदम क्या हो सकता है। किसी को यह नहीं पता चल पा रहा है कि क्या जैफ और मैट हार्डी इम्मोर्टल्स के शोकेस रैसलमैनिया में नज़र आएंगे भी या नहीं। मौजूदा हालात देखकर भले ही ऐसा ना लगे लेकिन रेसलिंग के क्षेत्र की यह खासियत है कि यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता है। भले ही कुछ भी हो जाए लेकिन हम सब यह चाहते हैं कि जैफ हार्डी और मैट हार्डी WWE में वापस आ जाएं। हार्डी अब तक के सर्वश्रेष्ठ टैग टीम्स में से एक हैं। वे इस काबिल हैं कि उन्हें रैसलमैनिया में एक आखिरी बार उपस्थिति देनी चाहिए। हम तो यहीं चाहेंगे कि मैट हार्डी ब्रोकन किरदार में अकेले आएं ताकि जैफ हार्डी को अपने कैरिस्मटिक एनिग्मा वाले किरदार में आने मिले जिसे दर्शक खूब पसंद करते थे। क्या पता हो सकता है कि इन दोनों के लिए WWE में एक और टाइटल रन बचा हो।