9 जुलाई को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का आयोजन होगा। इससे पहले रॉ का आज आखिरी एपिसोड हुआ। यहां दो नए मैचों का एलान भी हुआ। लेकिन सबसे बड़ी बात जो सामने आई है वो टैग टीम चैंपियनशिप के लिए। टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी बॉयज का सामना शेमस और सिजेरो से होगा। इस मैच की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। लेकिन आज इसमें एक नई शर्त जोड़ दी गई है। शर्त ये है कि ये मैच अब 30 मिनट का आयरन मैन मैच होगा। यानि की 30 में जो सबसे ज्यादा पिनफॉल करेगा वो इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेगा। THIS SUNDAY: The #HardyBoyz challenge @WWECesaro & @WWESheamus in a 30-MINUTE #IronmanMatch for the #RAW#TagTeamTitles at #WWEGBOF! pic.twitter.com/0do3iXb5ht — WWE (@WWE) July 4, 2017 रैसलमेनिया 33 के बाद से ही टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हार्डी बॉयज और शेमस, सिजेरो के बीच फाइट चल रही है। रैसलमेनिया में हार्डी बॉयज ने वापसी की थी। और आते ही चैंपियन बन गए। इसके बाद लगातार वो चैंपियन बने रहे। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में शेमस और सिजेरो ने पलटवार करते हुए हार्डी बॉयज को चैंपियनशिप मैच में हरा दिया था। और वो नए चैंपियन बने थे। इसके बाद से लगातार हार्डी बॉयज उन्हें हर हफ्ते रॉ में चैलेंज कर रहे है। दो हफ्ते पहले इनके मैच का एलान ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए हुआ था। जब इस मैच का एलान हुआ था तो ये सिंपल ही मैच था। लेकिन अचानक आज हुई रॉ में इस मैच को बदल दिया गया है। एक्सट्रीम रूल्स से पहले टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए टर्मोइल मैच को रखा गया था। जिसमें, कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया। इस मैच को पूर्व रॉ के टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने जीता लिया। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने हार्डी बॉयज को मात दे दी।