WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। फैंस को हमेशा यहां चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती है। ऐसा ही हुआ इस रैसलमेनिया में। जिसकी उम्मीद नहीं थी वो ही हुआ। यहां पर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पहले ट्रिपल थ्रैट मैच था। इस मैच में तीन टैग टीम सुपरस्टार ने एंट्री भी की।लेकिन इसके बाद रैसलमेनिया होस्ट न्यू डे आ गए। उन्होने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब ये मैच फैटल 4 वे होगा। पूरा एरिना इस बात पर खड़ा हो गया। सब ये जानने को बेताब थे की वो चौथी टीम कौन सी है। फिर न्यू डे ने जैसे ही उस टीम का नाम लिया तो पूरा एरिना गूंज उठा। क्योंकि वो और कोई नहीं बल्कि सबसे प्रसिद्ध टैग टीम हार्डी बॉयज थे। दोनों ने रिंग में वापसी कर जबरदस्त धमाल मचाया। और सभी को चित कर Raw के नए टैग टीम चैंपियन बने। BREAKING NEWS: The #HardyBoyz make a surprise return in the #RAW #TagTeamChampionship #LadderMatch at #WrestleMania! https://t.co/8pKyVQ2azk — WWE (@WWE) April 3, 2017 हार्डी बॉयज ने रिंग में आते ही अपने पुराने अंदाज में सभी को पीटना शुरू कर दिया। 1 मिनट के अंदर सभी रैसलर रिंग के बाहर थे। पूरा एरिना हार्ज बॉयज के नाम पर चैैंट कर रहा था। फिर चारों टीमों के बीच शुरू हुई टाइटल के लिए लड़ाई। शुरू में गैलोज और एंडरसन सभी के ऊपर भारी पड़े। थोड़ा बहुत बिग कैश ने भी अपनी ताकत दिखाई। हालांकि सिजेरो और शेमस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। नतीजा ये निकला की अंत में जैफ हार्डी ने स्वॉटन पावरबॉम्ब मारा और इसके बाद मैट हार्डी ने लैडर पर चढ़कर टैग टीम का टाइटल निकाल लिया। IT HAS HAPPENED! @MATTHARDYBRAND and @JEFFHARDYBRAND are your NEW #RAW #TagTeamChampions! #WrestleMania pic.twitter.com/Ar8xIsmtzL — WWE (@WWE) April 3, 2017 हार्डी बॉयज की अचानक एंट्री और उसके बाद चैंपियन बनने से काफी फैंस चौंक गए। क्योंकि इनके आने की उम्मीद फैंस को बिल्कुल भी नहीं थी। खैर अब रॉ को नए टैग टीम चैंपियन हार्डी बॉयज के नाम पर मिल गए है। Congratulations to NEW #RAW #TagTeamChampions @JEFFHARDYBRAND & @MATTHARDYBRAND as #WrestleMania continues streaming LIVE on @WWENetwork! pic.twitter.com/0a0KTLyVwz — WWE Network (@WWENetwork) April 3, 2017