PWStream की रिपोर्ट के अनुसार द ब्रोकन हार्डी का WWE में वापसी करना लगभग तय है। पिछले महीने जब यह खबर आई थी कि हरदी बोयज TNA के साथ दोबारा करार नहीं करने वाले, उसके बाद से ही यह अफवाह सामने आने लगी थी कि द हार्डी WWE के साथ बातचीत में है और यह दोनों WWE में नज़र आ सकते हैं। Apparently, The Hardy's returning to WWE is pretty much a done deal. In terms of Impact suing them, good luck going up against WWE in court. — pwstream (@pwstream) 27 March 2017 मैट हार्डी ने उस ट्वीट को लाइक करकर इस बात की ओर इशारा कर दिया कि वो WWE में वापिस आ सकते हैं। यह अफवाहें उस समय गलत होती दिखी, जब हार्डी ने ROH मैनहैटन में यंग बक्स को ROH टैग टीम टाइटल के लिए हराया था। लेकिन हार्डी ब्रदर्स का कांट्रैक्ट सिर्फ कुछ समय के लिए ही है। अफवाहों के अलावा दोनों हार्डी बॉयज और WWE एक दूसरे को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे दो मौके आए, जब WWE ने हार्डी बॉयज का नाम लिया। सबसे पहले WWE ने मैट हार्डी की वीडियो पोस्ट की, जिसके जवाब में मैट ने एक GIF फाइल पोस्ट की, जिसमें WWE नेटवर्क के सर्च इंजन में उनका नाम डाला गया।
दूसरा मौका था जब WWE ने मैट और जैफ हार्डी के बीच हुए मैच की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने 'ब्रोकन' शब्द पर ज़ोर दिया।
हार्डी ब्रदर्स रैसलमेनिया वीकेंड में ऑरलैंडो में ही होंगे, क्योंकि उस समय ROH 1 अप्रैल को सुपरकार्ड ऑफ ऑनर होस्ट करेगा। इसका मतलब फैंस हार्डी को रैसलमेनिया में नहीं तो रॉ या स्मैकडाउन में जरूर देख सकते हैं।