हार्डी बॉयज ने हाल ही में यंग बक्स को हराया और रिंग ऑफ ऑनर के टैग टीम चैंपियन बने। ROH का टैग टीम चैंपियन बनने के बाद अब हार्डीज़ का ध्यान WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप की ओर लग गया है। मैट हार्डी ने आज ट्विटर पर एलान किया कि उनका ध्यान ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की टैग टीम चैंपियनशिप पर है।
(मैंने और जैफ हार्डी ने यंग बक्स को हरा दिया है, अब हमारा ध्यान टैग टीम चैंपियन ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन पर है) हार्डीज़ ने शनिवार रात को ROH के मैनहैटन मेहैम-6 इवेंट में यंग ने। बक्स को हराया और टैग टीम चैंपियन बने। उसके बाद डार्डीज़ ने प्रोमो करते हुए कहा कि उन्होंने रिंग ऑफ ऑनर के साथ साइन कर लिया है। पहले अफवाहें सामने आई थी कि WWE और हार्डीज़ बॉयज में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को लेकर बात चल रही है। हार्डीज़ ने कुछ समय पहले भी इशारा किया कि उन्होंने NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। यह भी पढ़ें:मैट और जैफ हार्डी ने रिंग ऑफ़ ऑनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया ? हार्डी बॉयज ने TNA इम्पैक्ट रैसलिंग के नए मालिकों के साथ अपनी गिमिक के क्रिएटिव कंट्रोल को लेकर तालमेल नहीं हो पाने की वजह से कंपनी छोड़ दी थी। जिसके बाद से ही मैट हार्डी दुनिया भर के रैसलिंग प्रोमोशन में जाने को लेकर कई बारे इशारे कर चुके हैं। लेकिन अभी हार्डीज़ द्वारा किए गए टाइटल के बाद मानो ऐसा लग रहा है कि वो WWE में आ सकते हैं। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने फास्टलेन में अपना टाइटल डिफेंड किया था। अगर हार्डी ब्रदर्स रैसलमेनिया के दौरान WWE में वापसी करेंगे तो ये फैंस के लिए बेहद अच्छा हो सकता है।