F4WOnline.com में डेव मेल्टजर ने बताया का कि लास्ट रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना का नो मर्सी मैच के लिए हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन पूरा स्क्रिप्टेड था।
मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना का सैगमेंट हुआ जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे की जमकर बेइज्जती की थी। नो मर्सी पीपीवी में होने वाले रोमन बनाम सीना के मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया गया। बात-चीत के दौरान रिंग का माहौल काफी गर्म हो गया था, क्योंकि एक दूसरे ने बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये एक जबरदस्त नजारा था, जिसको फैंस ने काफी पंसद किया। हालांकि रैसलिंग जानकार डेव मेल्टर ने बताया कि इस तरह का सैगमेंट खासतौर से इन सुपरस्टार्स के लिए तैयार किया गया था। F4WOnline में भी बताया गया कि ऑफ एयर के बात भी इन दोनों सुपरस्टार्स को बोला गया था कि ये एक दूसरे की मजाक बना सकते हैं। दोनों सुपरस्टार्स ने खुद को ज्यादा बेहतर बताया, जबकि सीना ने साफ कह दिया कि वो क्यों इतने बड़े सुपरस्टार है दूसरी ओर रोमन रेंस अपने यार्ड का दावा सैगमेंट में करते रहे। कॉन्ट्रैक्ट साइन के बाद मामला काफी गंभीर हो गया था। कॉन्ट्रैक्ट साइन के दौरान दोनों लड़ने वाले थे कि ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन वहां पहुंच गए जिसको देखते हुए कर्ट एंगल ने सीना और रोमन की जोड़ी बना दी और टैग मैच एलान कर दिया। हालांकि मैच में सीना को ज्यादा मौका मिला लेकिन जैसे ही रोमन की बारी आई तो उन्होंने भी अपने मूव्स दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीना और रोमन की जोड़ी ने एए और स्पीयर मारके मैच को अपने नाम किया। खैर, अब जॉन सीना और रोमन रेंस का मैच 24 सितंबर को कैलिफोर्निया में होने वाली नो मर्सी में होने वाला है, उससे पहले देखना होगा कि रॉ के एपिसोड में किस तरह से इनका बिल्ड अप फैंस को दिखाया जाता है।