प्रोफेशनल रैसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन जिनका असली नाम एडम सचेरर हैं उन्होंने साल 2015 में ब्रे वायट की वायट फैमिली का हिस्सा बनते हुए डेब्यू किया था। अब वो WWE में सिंगल रैसलर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने साल 2018 का मनी इन द बैंक जीता है। स्ट्रोमैन काफी ताकतवर है , लेकि कभी आपने उनके शरीर पर ध्यान दिया होगा तो उन्होंने काफी टैटू बनवाएं हैं। कुछ वक्त पहले स्ट्रोमैन ने उनके टैटू के पीछे की कहानी बताई।
ये रही उनके टैटू की एक झलक:
सुपरमैन
स्ट्रोमैन ने खुलासा करते हुए कहा कि ये उनका पहला टैटू था और इसमें उन्होंने काफी बदलाव भी किये हैं। पहले के हिसाब ने उन्होंने इसमें ज्यादा डिटेलिंग की है। स्ट्रोमैन के दाहिने हाथ पर सुपरमैन का टैटू है और दर्शकों के दिमाग मे इसे लेकर सवाल खड़े होते हैं क्योंकि स्ट्रोमैन के सबसे बड़े दुश्मन रोमन रेन्स को कंपनी में सुपरमैन कहा जाता है।
Advertisement
कंट्री स्ट्रांग
कंट्री स्ट्रांग को और ज्यादा अहमियत देने के लिए उन्होंने अपने बाएं पैर पर भी एक टैटू बनवाया है। WWE के मॉन्स्टर को ज्यादातर लोग कंट्री स्ट्रांग के नाम से जानने लगेंगे। अपनी ताकत और अपने प्रदर्शन से स्ट्रोमैन ने फैंस को अपना दीवाना बनाया है। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी Published 23 Jun 2017, 16:32 IST
My new #tattoo!!! #braunstrowman #monsteramongman #countrystrong #country A post shared by Braun Strowman (@braunstrowman.wwe) on