सुपरस्टार शॉन माइकल्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। ये पोस्ट एक पिक्चर के लिए थी। द मरीन 6 मूवी के बारे में उन्होंने लिखा कि तीन हफ्ते इस मूवी के बचे हैं। इसमें उनके को-स्टार द मिज और बैकी लिंच हैं। और इससे साफ ये पता चल रहा है कि दिसंबर 25 और स्मैकडाउऩ 26 को ये दोनों WWE में वापसी करेंगे।
What an incredible week of filming with @mikethemiz & @BeckyLynchWWE on the set of #Marine6 !! 1 down, 3 more to go!!! ?pic.twitter.com/4AIzzVjhpj
— Shawn Michaels (@ShawnMichaels) December 2, 2017
वैसे द मिज भी इस मूवी में लीड रोल पर हैं। मरीन चार और पांच में भी द मिज नजर आए थे। शॉन माइकल्स और बैकी लिंच ने भी इसमें अपना शानदार किरदार निभाया है। द मिज और बैकी लिंच इस समय ऑफ स्क्रीन है। और ये दोनों मरीन सिक्स की फिल्म में काफी व्यस्त हैं। शॉन माइकल्स ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी और बताया की फिल्म के लिए कितने दिन बचे है और कब आएगी। मिज रॉ में वापसी करेंगे। और उधर स्मैकडाउन में वापसी करेंगी। 25 और 26 दिसंबर को ये दोनों सुपरस्टार वापसी करेंगे। मिज ने दो हफ्ते पहले अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवाई थी। रोमन रेंस ने उन्हें हराया था। और इस समय रोमन रेंस को अब समोआ जो चुनौती दे रहे हैं। द मिज की अगली फाइट किससे होगी अभी इसका कुछ पता नहीं हैं। वहीं बैकी लिंच पर भी रायट स्क्वाइड ने हमला किया था। और वो भी अब यहां आकर अपना बदला रायट, लोगन और लिव मोर्गन से बदला लेंगी।
