स्नीकर्स की लाइव स्ट्रीमिंग में नज़र आए द मिज़ और मरीस

miz2-1486117051-800

WrestlingInc की रिपोर्ट में बताया गया कि WWE के कपल "द मिज और मरीस" ने स्नीकर्स के 36 घंटे लंबे लाइव स्ट्रीम में उपस्तिथि दी।यह पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अगले हफ्ते एलिमिनेशन चैम्बर में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जहाँ वे दूसरी बार WWE चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद के साथ बढ़ रहे हैं। अगर आपको यह बात नहीं पता है तो बता दें कि मिज और मरीस ने WWE के बाहर लगातार लोकप्रियता हासिल की है। यह सब मिज की पहली मूवी आने के बाद से शुरू हुआ है। हाल ही में इनका नाता टोटल डीवाज़ से भी जुड़ गया है और अब ये दोनों प्रो रेसलिंग के क्षेत्र के जाने माने चेहरे बन गए हैं। इस 36 घंटे की लाइव स्ट्रीम में उपस्तिथि देने का कारण है, उस सुपरबॉल 51 विज्ञापन का जश्न मनाना जो कि इस हफ्ते के अंत में होने वाला है। गुरूवार की दोपहर में यह लाइव स्ट्रीम शुरू हुआ है और यह उस बड़े विज्ञापन की ओर बढ़ने के लिए है जहाँ हयूस्टन में न्यू इंग्लैंड पैट्रियोट्स सामना करेंगे एटलांटा फ़ैलकंस का। यह स्ट्रीम आगे भी बढ़ती रहेगी क्योंकि WWE की पार्टनरशिप भी स्नीकर्स के साथ बढ़ते जाएगी। यह रैसलमेनिया 32 का ऑफिशियरल स्पॉन्सर रह चुका है। यह ब्रांड रैसलमेनिया 33 में एक बार फिर रैसलमेनिया के लिए स्पॉन्सर करेगा। यह WWE और स्नीकर्स के बीच का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत करने का एक कदम है। ऐसा करने से दोनों ही कंपनी को अपने अपने ब्रांड प्रोमोट करने का मौका मिलता है। साथ ही साथ मिज और मरीस को भी विख्यात बनाने में मदद करता है। यह दोनों अब आने वाले समय के बड़े स्टार बनते हुए नजर आ रहे हैंऔर यह कोई चौकाने वाली बात नही होगी अगर ये दोनों ओरलैंडो में रैसलमेनिया 33 में मेन इवेंट में हमे नजर आते हैं। इनका स्मैक डाउन लाइव में परफॉर्मेंस देख कर इस बात को आप नहीं ठुकरा सकते हैं कि मिज हर वो सफलता प्राप्त करने के हकदार हैं जो उन्हें मिल रही है ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications