मिज और मरीस ने आज हुई मंडे नाइट रॉ में मिज टीवी के शुरू होने से पहले आईसी चैंपियन ने इस बात का एलान किया कि मरीस मां बनने वाली हैं और जल्द ही उनके घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है। मिज और मरीस के शादी फरवरी 2014 में हुई थी और उसके बाद से ही यह दोनों एक साथ रॉ में काम कर रहे हैं। मरीस ने मिज को कई मैच जीतने में मदद भी की हैं। .@mikethemiz and @MaryseMizanin have AWESOME news for the @WWEUniverse... They are expecting a BABY!!!! #RAW #ItBaby pic.twitter.com/qp92NPDZAO — WWE (@WWE) September 12, 2017 रॉ में जब मिज और मरीस ने इस बात का एलान किया कि वो माता पिता बनने वाले हैं, तो इस भावुक सैगमेंट के बीच में हीलिश अंदाज में दखल दिया एंजो अमोरे ने। #ICChampion @mikethemiz is about to teach @real1 a lesson, and he's dedicating this match to his future child! https://t.co/JpZDve3WwA #RAW pic.twitter.com/IL7bsmtg63 — WWE (@WWE) September 12, 2017 एंजो के आने के बाद मिज को गुस्सा आ गया और उन्होंने अमोरे की बेइज्जती करना शुरू कर दिया और उनके खिलाफ चल रही बैकस्टेज हीट की बात भी उन्होंने कह दी। इसके बाद इन दोनों के बीच मैच देखने को मिला। एंजो ने इस मैच के समय सारी लिमिट क्रॉस कर दी, जिसके बाद मिजटूराज को दखल देना पड़ा और क्राउड भी एंजो के खिलाफ थे। मिज द्वारा किए गए एलान का मतलब यह था कि मरीस अगले साल रैसलमेनिया 34 के आस-पास अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं और मिज को इस कारण एक्शन से दूर भी रहना पड़ सकता है। मिज और मरीस को एक कपल के रूप में सब काफी पसंद करते हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी रॉ के पैक क्राउड के साथ शेयर किया। मिज और मरीस को रिश्ते को देखते हुए वो इस खुशी को डिजर्व भी करते हैं और उनको अब छोटे मेहमान का इंताजार होगा।