WWE रॉ के मेन इवेंट में 6 पैक चैलेंज मैच हुआ। इस मैच की शर्त थी कि जीतने वाले सुपरस्टार को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बना दिया जाएगा और उनका सामना नो मर्सी पीपीवी में द मिज़ के साथ होगा। इस मैच में मैट हार्डी, जैफ हार्डी, जेसन जॉर्डन, कर्टिस एक्सल, बो डैलस और इलायस सैमसन से हिस्सा लिया।
इस मैच को रॉ जनरल मैनेजर के बेटे कर्ट एंगल ने अपने नाम किया। कर्ट एंगल के मैच जीतने के बाद रिंग साइड पर बैठे द मिज़ ने उन पर अटैक कर दिया। जेसन ने खुद को बचाते हुए द मिज़ को सुप्लैक्स दिया लेकिन मिज़टूराज ने उनपर हमला कर दिया और बो डैलस, कर्टिस एक्सल दोनों जॉर्डन को मारने लगे।
उसके बाद द मिज़ ने जेसन जॉर्डन को पकड़कर अपना फिनिशर स्कल क्रशिंग फिनाले दिया। मिज़ ने माइक उठाकर कहा, "नो मर्सी के बाद भी मैं भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहूंगा। कर्ट एंगल एक घटिया पिता रहेंगे और तुम उनकी नाजायज औलाद रहोगे।" WWE ने यूट्यूब पेज पर वीडियो डालते हुए Ba**** शब्द को म्यूट कर दिया।