Logan Paul & Jake Paul: द मिज (The Miz) का मानना है कि उन्होंने अगला बड़ा WWE सुपरस्टार खोज लिया है। बता दें, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द मिज ने WrestleMania 38 में लोगन पॉल (Logan Paul) के साथ मिलकर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक (Dominik) को हराया था। इस मैच के ठीक बाद द मिज ने लोगन पॉल पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दे दिया था और इसके बाद लोगन ने SummerSlam में द मिज को हराकर उनसे बदला लिया था।लोगन पॉल ने WWE में अपना तीसरा मैच Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था और इस मैच के दौरान लोगन के भाई जेक पॉल भी दिखाई दिए थे। बता दें, द मिज ने हाल ही में TMZ Sports को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने लोगन & जेक पॉल का जिक्र करके बड़ा बयान दिया।TMZ@TMZThe Miz says Jake Paul could be a WWE star like his brother Logan one day. tmz.com/2022/11/17/the…415The Miz says Jake Paul could be a WWE star like his brother Logan one day. tmz.com/2022/11/17/the…लोगन पॉल ने कहा-"लोगन पॉल ने WWE में काफी कम समय में जो सीखा है, यह काफी शानदार चीज़ है। अगर जेक भी ऐसा कर लेते हैं तो इन दोनों की टैग टीम काफी शानदार लगेगी। मुझे लगता है कि वो दोनों इस तरह के एंटरटेनमेंट से अच्छी तरह परिचित हैं। अगर जेक पॉल खुद को WWE के प्रति समर्पित करते हैं और हम जो करते हैं, कौन जानता है? मैं यह देख सकता हूं। यह काफी शानदार होगा और वो बड़े स्टार बन सकते हैं।"क्या WWE सुपरस्टार द मिज की पॉल ब्रदर्स के बारे में बात सही है?Triple H@TripleHIf you’re going to step up to The Tribal Chief… you better bring your own bloodline. @LoganPaul @JakePaul #WWECrownJewel221241444If you’re going to step up to The Tribal Chief… you better bring your own bloodline. @LoganPaul @JakePaul #WWECrownJewel https://t.co/1DOAU6T6Teद मिज ने पिछले कुछ सालों में पॉल ब्रदर्स के साथ मिलकर काफी काम किया है, इसलिए हैरानी की बात नहीं है कि मिज की इन दोनों भाइयों को लेकर काफी अच्छी राय है। जेक पॉल का Crown Jewel में नज़र आना इस बात का संकेत हो सकता है कि वो आने वाले समय में अपने भाई लोगन पॉल की तरह WWE सुपरस्टार बनने का फैसला कर सकते हैं।चूंकि, लोगन पॉल इस वक्त चोटिल हैं, जेक पॉल को यह सोचने का समय मिल गया है कि उन्हें WWE में करियर बनाना चाहिए या नहीं। संभव है कि ट्रिपल एच ने किसी फ्यूचर WrestleMania इवेंट में पॉल ब्रदर्स का टैग टीम मैच कराने का प्लान बना लिया हो।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।