WWE ने हाल ही में एलान किया है कि समरस्लैम में जेसन जॉर्डन और हार्डी बॉयज़ टीम बनाकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ और मिज़टूराज (कर्टिस एक्सल और बो डैलस) का सामना समरस्लैम के किकऑफ मैच में करेंगे। ये एक 6 मैन टैग टीम मैच होगा। WWE डिजीलट प्लेटफॉर्म की एंकर कैथी कैली ने ट्विटर और यूट्यूब के जरिए इस बात की जानकारी दी।
समरस्लैम के लिए घोषित किए गए इस मैच से WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ काफी नाराज़ दिखाई दिए और उन्होंने WWE और कर्ट एंगल पर इस मैच को लेकर अपनी भड़ास इंस्टाग्राम पर निकाली। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए द मिज़ ने कहा, "समरस्लैम में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड ना कराए जाने का दोषी रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को मानता हूं। मेरा हमेशा से गोल रहा है कि चैंपियनशिप को नया आयाम दिलाऊं और इसे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का सबसे प्रतिष्ठित टाइटल बनाऊं। कर्ट एंगल को पता चल गया था कि मैं अपने गोल में कामयाब हो रहा हूं, इसलिए उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं करवाया।" "कर्ट एंगल तुम्हें सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं कि टैलेंट अपना रास्ता खुद चुन लेता है। तुम्हारा बेटा जेसन जॉर्डन 6 मैन टैग टीम का हिस्सा बनने लायक नहीं है। पिछले 12 सालों में अपने काम से मैंने साबित किया है कि मैं शानदार हूं। समरस्लैम के किकऑफ मैच में तुम्हारे बेटे के दांत तोड़ दूंगा और मिज़टूराज के अटैक के बाद हार्डीज़ ब्रोकन हो जाएंगे।"
आपको बता दें कि पहले WWE ने प्लान बनाया था कि समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए जेसन जॉर्डन का सामना द मिज़ के साथ होगा, वहीं हार्डीज़ का सामना द रिवाइवल के साथ होगा। लेकिन स्कॉट डॉसन को लगी चोट के कारण द हार्डी बॉयज़ का मैच कैंसिल हो गया और WWE ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ना करवाने के लिए बाध्य होना पड़ा। अब समरस्लैम के किकऑफ शो में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा।