मौजूदा आईसी चैंपियन द मिज ने सोशल मीडिया में जाकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर की असफलता के ऊपर निशाना साधा। द मिज ने कहा कि 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के अलावा WWE में और कुछ भी हासिल नहीं किया है। फिन बैलर ने साल 2000 में प्रोफेशनल रैसलिंग में कदम रखा था और उसके बाद न्यू जापान प्रो रैसलिंग में उन्होंने काफी नाम कमाया था, जहां उन्होंने 2006 से लेकर 2014 तक काम किया। इसके बाद वो 2014 से लेकर 2016 तक वो NXT का हिस्सा रहे थे और उन्होंने साल 2016 में हुए समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। हालांकि चैंपियनशिप मैच में लगी चोट के कारण उन्हें अगले दिन ही अपने टाइटल को ड्रॉप करना पड़ा था। इसके बाद से ही बैलर WWE में कोई भी चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाए हैं। रॉ में होने वाले गौंटलेट मैच से पहले द मिज ने बैलर समेत अपने सभी 6 दुश्मनों के ऊपर निशाना साधा। द मिज ने ट्वीट में लिखा, "तुमने दो साल में कुछ भी हासिल नहीं किया है और तुम हमेशा अपनी चैंपियनशिप जीत को ही बताते रहते हो।"
WWE का अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी 26 फरवरी (भारत में 27 फरवरी) को लाइव आएगा। इसमें होने वाले 7 मैन एलिमिनेशन मैच में द मिज, फिन बैलर के अलावा रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, इलायस और जॉन सीना भी हिस्सा लेने वाले हैं। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इसके अलावा WWE ने एलान भी किया कि रॉ में इस हफ्ते सभी 7 सुपरस्टार्स के बीच गौंटलेट मैच देखने को मिलने वाला है। इस बीच सभी 7 सुपरस्टार्स अपने ही अंदाज में दूसरे सुपरस्टार्स को चेतावनी दे रहे हैं।