इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में एक बार से मिज़ टीवी का सैगमेंट देखने को मिला। द मिज़ पिछले हफ्ते बॉल फैमिली के साथ हुए सैगमेंट को लेकर बात कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ बाहर आ गए और उन्हें तुरंत चैंपियनशिप मैच की डिमांड की। डीन एम्ब्रोज़ अपनी बात कर ही रहे थे कि हीथ स्लेटर और रायनो भी वहां आ गए और हीथ स्लेटर ने डीन एम्ब्रोज़ की बात को काटते हुए कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते द मिज़ को पिन फॉल के जरिए हराया है, ऐसे में उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए मौका मिलना चाहिए। रॉ के जनरल मैनेजर ने हीथ स्लेटर को रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़ने की इजाजत दी थे, लेकिन द मिज़ लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उन्हें काफी महंगा इटेलियन सूट पहना हुआ था। दुर्भाग्य से हीथ स्लेटर ने द मिज़ की शर्ट के बटन तोड़े दिए और द मिज़ की पैंट ने भी उनका साथ नहीं दिया। नीचे ट्विटर की इस वीडियो में आप द मिज के साथ हुई इस घटना को देख सकते हैं।
हीथ स्लेटर ने रॉ में बताया कि WWE में आने के बाद से पहला मौका है, जब उन्हें सिंगल्स चैंपियनशिप के लिए मैच मिला है। हालांकि हीथ स्लेटर WWE में 4 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। 3 बार टैग टीम चैंपियन वो जस्टिन गेब्रियल और एक बार रायनो के साथ रह चुके हैं। द मिज़ को पुराने दिग्गज रैसलर बन चुके हैं और पैंट फटने के बाद भी उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को बरकरार रखा। कर्टिस एक्सल और बो डैलस के द्वारा दखल दिए जाने का फायदा द मिज़ ने उठाया और स्कल क्रशिंग फिनाले देकर जीत हासिल की। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच मैच होगा।