WWE रॉ (Raw) में इस समय ऐज (Edge) और पूर्व चैंपियन द मिज (The Miz) की राइवलरी शानदार चल रही है। डे 1 (Day 1) पीपीवी में इन दोनों के बीच धमाकेदार मैच भी होगा। इस मैच से पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में द मिज ने अपने माइंडगेम से काफी परेशान ऐज को किया है। ऐज के ऊपर लगातार मिज हमला कर रहे हैं और कुछ ऐसा ही इस हफ्ते भी देखने को मिला।WWE@WWESLAPPED!@MaryseMizanin@EdgeRatedR#WWERaw8:41 AM · Dec 21, 2021672156SLAPPED!@MaryseMizanin@EdgeRatedR#WWERaw https://t.co/pG2b73VlfqWWE Day 1 पीपीवी में होगा ऐज और द मिज के बीच शानदार मैचकाफी लंबे समय बाद Raw में ऐज के द कटिंग ऐज शो की वापसी हुई। WWE ने इस शो का ऐलान पहले ही कर दिया था। गेस्ट के रूप में द मिज की पत्नी मरीस इस शो में नजर आईं। ऐज ने शानदार अंदाज में मरीस को बुलाया। मरिस ने कहा कि वो ऐज का दोस्त बनने के लिए इस शो में नहीं आई हैं। ऐज ने भी मरिस से पूछा कि वो मिज टीवी में क्यों नहीं गईं। मरिस ने इसके बाद द मिज की बुराई कर दी। ये सुनकर एरीना में बैठे फैंस चौंक गए थे।मरीस ने इसके बाद ऐज से पूछा कि क्या वो बैथ फीनिक्स के साथ ऐसा कर सकते हैं। ऐज ने सीधे मना कर दिया और फिर मिज को रिंग में बुलाया। द मिज ने ऐज के ऊपर इस दौरान पीछे से अटैक करना चाहा लेकिन ऐज ने अपना बचाव कर लिया था। अब इसके बाद जो हुआ वो द मिज का असली गेम था। मरीस ने ऐज के ऊपर अपने पर्स से अटैक कर दिया और ऐज धराशाई हो गए। इसका फायदा द मिज ने उठाया और ऐज के ऊपर स्कल क्रशिंग फिनाले मूव लगा दिया।WWE@WWEIT WAS A SETUP!@mikethemiz@EdgeRatedR#WWERaw8:42 AM · Dec 21, 2021698148IT WAS A SETUP!@mikethemiz@EdgeRatedR#WWERaw https://t.co/4QChRq8bTuद मिज ने इस बार अपने दिमाग से ऐज को जाल में फंसा लिया था। मरिस ने भी काफी अच्छा काम किया और अपने पति का साथ दिया। अभी तक ऐज के ऊपर काफी भारी द मिज पड़े हैं। Day 1 पीपीवी में इन दोनों के बीच काफी घमासान देखने को मिलेगा। मरीस का रोल भी वहां पर बड़ा होगा। शायद मरीस की वजह से ऐज को हार का सामना भी करना पड़ सकता है।