द मिज ने आईसी चैंपियन के रूप में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया

द मिज ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि अब वो सबसे ज्यादा समय के लिए आईसी चैंपियन बनने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने इसके लिए द होंकी टोंक मैन को पछाड़ा। द मिज 7 बार के आईसी चैंपियन हैं, लेकिन उनके शानदार सफर की शुरूआत पिछले साल रैसलमेनिया 32 में हुई थी, जहां वो जैक रायडर को हराक आईसी चैंपियन बने थे। उन्होंने इसके बाद स्मैकडाउन लाइव में आईसी चैंपियन के तौर पर शानदार काम किया, जिसकी वजह से ब्लू ब्रांड को भी काफी फायदा मिला। इस दौरान डॉल्फ जिगलर के साथ हुई फिउड को साल की सबसे बेहतरीन फिउड भी कहा गया। नो मर्सी में हुए उनके मैच को साल का सबसे शानदार मैच में से भी एक कहा गया। उसके बाद मिज दो बार आईसी चैंपियन बने और हाल ही में वो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में डीन एंब्रोज के खिलाफ इस टाइटल को मरीस की मदद से जीते थे। द मिज ने इस बात का एलान किया कि उन्होंने सबसे लंबे समय के लिए आईसी चैंपियन बने रहने के लिए द होंकी टोंक को पछाडा। फैंस उनके ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:

इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि होंकी टोंक मैन सिर्फ एक बार ही चैंपियन बने हैं औऱ वो 454 दिनों के लिए चैंपियन रहे थे। द मिज को अब दूसरे नंबर पर काबिज डॉन मुरेको को पछ़ाडने के लिए 86 दिनों तक और चैंपियन बना रहना होगा। मिज अभी सिर्फ 36 साल के ही है, तो उनके लिए इस मुकाम को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
द मिज नो मर्सी पीपीवी में जेसन जॉर्डन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं और इस बात की उम्मीद की जानी चाहिए कि वो अपने खिताब को आसानी से डिफेंड कर लेंगे।