पिनेकल स्टेट प्रॉपर्टी द्वारा पोस्ट की गई लिस्ट के अनुसार वर्तमान में द मिज की हवेली बिकने के लिए तैयार है। द मिज की यह प्रॉपर्टी हॉलीवुड हील्स में स्थित है जिसकी इस समय मार्केट में कीमत 3.65 मिलियन डॉलर है। हाल ही में द मिज की हवेली को WWE प्रोग्रामिंग में दिखाया गया था। इसे "लॉस्ट एपिसोड ऑफ टोटल बेलाज" सेगमेंट के लिए यूज किया गया था, जहां पर मिज और मरिस साथ आए थे। यह सैगमेंट रैसलमेनिया 33 पर उनके और जॉन सीना, निकी बेला के बीच फिउड के लिए काफी अहम हिस्सा थे। जाहिर तौर पर मिज की हवेली बिक्री के लिए तैयार है।
इस समय इस हवेली का मार्केट प्राइज 3.65 मिलियन डॉलर है, और एलए टाइम्स की रिपोर्ट की माने तो मिज ने 2012 में इसे 1.865 मिलियन डॉलर में खरीदा था। इस हवेली में चार बेडरुम, एक गेम रुम, स्विमिंग पूल , एक बास्केटबॉल कोर्ट और अन्य लगजरी सुविधाएं है। द मिज और मेरिस रिसल स्टेट मार्केट में बहुत चालाक है और आप इस बात से आश्वस्त हो सकते है कि वह जो भी कदम उठाते है बहुत सोच समझ कर उठाते हैं। उनकी यह संपत्ति एक शानदार जगह पर है जिसके लिए कई खरीदार इसमें रुचि रखते हैं। फिलहाल मिज के अपनी हवेली बेचने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि "लॉस्ट एपिसोड ऑफ टोटल बेलाज" के लिए उनका अपनी हवेली का यूज करने का फैसला बिल्कुल सही फैसला था, इससे उन्हें अपनी इस प्रॉपर्टी को बेचने में आसानी होंगी। हाल ही मे द मिज ने रॉ के पीपीवी एक्स्ट्रीम रूल्स में डीन एम्ब्रोज को मात देकर सातवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता है। लेखक:रेन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अंकित कुमार