जब से कर्ट एंगल ने द मिज़ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का रीमैच दिया है, तब से वो रोमन रेंस के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार जहर उगल रहे हैं। इंटरव्यू से लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स तक उन्होंने रोमन रेंस को नीचे दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। द मिज़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए रोमन रेंस और उनकी बातों को काल्पनिक बताया। पोस्ट में द मिज़ ने एक फोटो डाली हुई है, जिसमें एक तरफ वो आर्टिकल है, जिसमें रोमन रेंस ने खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन रैसलर बताया है। जबकि दूसरी फोटो में रोलिंग स्टोन ने द मिज़ को साल का सबसे अच्छा रैसलर चुना है, वो फोटो डाली हुई है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने Fiction vs. Reality #Raw25 लिखा हुआ है। द मिज़ का इशारा इस तरफ है कि रोमन रेंस की अपनी तारीफ करने वाली बातें काल्पनिक हैं जबकि सच्चाई यही है कि द मिज़ बैस्ट रैसलर हैं।
कल यानी भारत में 23 जनवरी को रॉ की 25वीं सालगिरह के मौके पर रोमन रेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को द मिज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। द मिज़ की पत्नी मरीस ने अपने पति द्वारा डाली गई फोटो पर सहमति जताते हुए कमेंट कर लिखा, "हाहाहाहा...ये बात बिल्कुल सच है।" हाल ही में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ रॉ की 25वीं सालगिरह को प्रमोट करने के लिए PIX11 चैनल पर नजर आए। बातचीत के दौरान द मिज़ ने अपनी तारीफ की और कहा कि वो फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने जा रहे हैं।