आज स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी खास रहा। यहां रैसलमेनिया के लिए कई मैच बिल्ड हुए। यहां एक सबसे बड़े मैच का एलान हुआ। जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस मैच की घोषणा की। बहुत दिनों से जो लड़ाई चल रही है वो अब रैसलमेनिया में जा चुकी है। ज़ॉन सीना, निकी बैला और मिज, मरीस की लड़ाई बहुुत दिनों से चल रही थी। फैंस भी उम्मीद थी कि ये लड़ाई रैसलमेनिया तक जाएगी। और आज ऐसा ही हुआ। डेनियल ओब्रायन मिज को लेकर काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने ये घोषणा की रैसलमेनिया 33 में ये मैच होगा। इसके बाद द मिज काफी गुस्से में नजर आए। आज स्मैकडाउन में द मिज अपने शो को लेकर आए। यहां पर मरीस और मिज ने कई आरोप जॉन सीना और निकी बैला पर लगाए। इसके बाद सीना और निकी बैला जैसे ही रिंग में आए तो मरीस और मिज रिंग से बाहर आ गए। इसके बाद निकी बैला ने काफी कुछ दोनों का जवाब दिया। फिर आए जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन। पहले तो ब्रायन ने मिज को काफी कुछ कहा। उसके बाद उन्होंने इस बड़े मैच की घोषणा कर दी। वैसे इससे पहले शो में जहां एक तरफ मिज ने जॉन सीना को झूठ का परिंदा बताया वहीं मरीस ने निकी बैला के साथ अपनी दोस्ती से लेकर दुश्मनी की कहानी बताई। What does @MaryseMizanin say she will expose Nikki @BellaTwins to be? "A lying, backstabbing........" @mikethemiz#MizTV#SDLivepic.twitter.com/M7l4GhWaV8 — WWE Universe (@WWEUniverse) March 15, 2017 निकी बैला ने भी आकर इन सब सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मरीस और मैं कभी दोस्त नहीं थे। और उन्हें सीधे लड़ाई के लिए ललकार दिया। फैंस को इस मैच का काफी लंब समय से बेसब्री से इंतजार था। और अंत में हुआ भी ऐसा ही। अब रैसलमेनिया को सिर्फ 2 हफ्ते बचे हुए है। और रैसलमेनिया में ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्योंकि इन दोनों के बीच में काफी लंबे समय से कहासुनी चल रही थी। तो बस अब इंतजार है तो रैसलमेनिया का। जहां पर इस शानदार मैच में पता चलेगा की कौन किस पर भारी पड़ेगा।