अब जब मिज को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया है तो उनके दुश्मन उनपर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। डेनियल ब्रायन और द मिज की दुश्मनी काफी पुरानी है। आपको याद होगा कि जब टॉकिंग स्मैक में मिज और ब्रायन की जुबानी जंग हुई थी। वहीं अब मिज का ब्लू ब्रांड में स्वागत करने के लिए डेनियल ब्रायन दरवाजे पर आंख गड़ाए खड़े है। जैसे ही डेनियल ब्रायन को खबर मिली की द मिज स्मैकडाउन में आने वाले हैं वैसे ही उन्होंने मुंह तोड़ जवाब दिया। ब्रायन ने कहा कि वो इस पल का काफी समय से इंतजार कर रहे थे जिससे वो उन्हें मुक्का मार सके। आपको बता दे कि ब्रायन और मिज की दुश्मनी स्मैकडाउन के दिनों से चली आ रही है। वहीं मिज ने भी अब ब्रायन की बात का जवाब दिया है । मिज ने कहा कि उन्हे ध्यान से पंच मारे, कहीं तुम खुद ही फिर से तीन साल के लिए बाहर ना हो जाओ। Be very careful punching my face. You might injure yourself and be out another 3 years. See ya tonight! #SDLive https://t.co/3La37K7gUw — The Miz (@mikethemiz) April 17, 2018 कुछ साल पहले टॉकिंग स्मैक में डेनियल ब्रायन ने मिज को कावर्ड बोलकर बदसलूकी की थी जिसके बाद मिज भड़क गए और उनका गुस्सा सातवें आसान तक पहुंच गया था। मिज ने जुबानी तीर चलाते हुए ब्रायन को डरपोक बोला साथ ही उन्हें एक चोटिल रैसलर करार दिया। मिज उस वक्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। इस शो के दौरान रैने यंग ने भी मिज को रोकने की कोशिश की लेकिन मिज नहीं रुके। इस वीडियो में आप देख सकते हैं टॉकिंग स्मैक का सैगमेंट।  आपको बता दे कि ब्रायन की यैस किक्स को आजकर मिज रिंग में काफी इस्तेमाल करते हैं। खैर, मिज अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा है और देखना होगा कि स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन किस तरह से अपने सबसे बड़े दुश्मन का स्वागत करते हैं।