द मिज ने हाल ही में Sports Illustrated से बातचीत की, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। उस बातचीत के दौरान एक बड़ा टॉपिक रैसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ हुई फिउड थी। हैरान करने वाली बात यह है कि द मिज शुरूआत में इस फिउड के पक्ष में नहीं थे। साल 2011 में जॉन सीना और द मिज के बीच रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। मिज ने नवंबर में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक को कैशइन करके WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद रैसलमेनिया में उन्होंने सीना को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया था, लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में वो इसे सीना के खिलाफ हार गए थे। पिछले साल रैसलमेनिया 33 में द मिज और मरीस को जॉन सीना और निकी बैली के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस फिउड को बिल्डअप करने के कुछ मजेदार सैगमेंट्स देखने को मिले थे:
उस इंटरव्यू के दौरान मिज ने कहा कि वो सीना के खिलाफ रैसलमेनिया में मैच के पक्ष में इस वजह से नहीं थे, क्योंकि उन्हें इस पर यकीन नहीं था कि यह कहानी अच्छी रहेगी या नहीं। शुरूआत में उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें इसे करने में काफी मजा आया। द मिज ने कहा, "मैं अपनी वाइफ के साथ ड्राइव कर रहा था और इसके बार में सोच रहा था। मुझे लगा यह अच्छा हो सकता है और मरीस भी इसे सुनकर हंसने लगीं। मरीस अगर किसी बात को सुनकर हंसने लगे मतलब वो फनी है, क्योंकी फालतू में नहीं हंसती। इसके बाद ही मैंन इस मैच के लिए हां किया। "इस स्टोरीलाइन में ऐसा बहुत कुछ हुआ, जोकि स्क्रिपट से अलग था। जिस तरह से एडिटर्स ने इसे एडिट किया वो भी खास म्यूजिक के साथ उसने इसे और भी स्पेशल बनाया। WWE यूनिवर्स भी शुरूआत में इसके पक्ष में नहीं थी, लेकिन बाद में सबको इस कहानी में मजा आने लगा। " रॉ में आईसी चैंपियनशिप को जीतने के बाद अब द मिज रॉयल रंबल मैच को जीतकर रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर भी कब्जा करना चाहेंगे।