कई WWE स्टार्स काफी दिनों से रिंग में दिखे नहीं हैं, और वो हैं इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन द मिज़, मरीस, हीथ स्लेटर, बो डैलास, कर्टिस एक्सल और नओमी। ये लोग मरीन 5 मूवी की शूटिंग में अभी तक बिज़ि थे। कहा जा रहा है की मिज़ का नाम आने वाली स्मैकडाउन के लिए लिखा गया है, वो यहाँ किस रोल में होंगे इसका पता अभी नहीं चला है, पर वो यहाँ वापसी ज़रूर करते हुए दिखेंगे। मिज़ का नाम अभी रॉ में नहीं दिखाया गया है, पर निश्चित ही वो आने वाले दिनों में मेन स्टोरी का हिस्सा होंगे। वहीं बाकी स्टार्स जैसे बो डैलास, नओमी, और बचे हुए लोग किस रूप में लौटेंगे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। मिज़ अभी इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन हैं, और उन्होने ये टाइटल जैक रायडर को हराकर जीता था। कहा ये जा रहा है की मिज़ अपना ये टाइटल काफी दिनों तक डिफ़ेंड करेंगे। और इस समय उनकी पत्नी मरीस उनके साथ होगी, मरीस की वजह से ही मिज़ इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने थे। हालांकि लोगों को जैक रायडर का रैसलमेनिया के बाद तुरंत हारना पसंद नहीं आया था। सब चाहते थे की जैक रायडर को और मौके मिलने चाहिए थे, क्योंकि जैक यहाँ WWE की कई बड़ी स्टोरी का हिस्सा रहे हैं। अब देखते हैं की मिज़ के सामने जैक को कब मौका मिलता है।