'अब समय आ गया है' - Raw से गायब रहे WWE Superstar ने शेयर किया रहस्यमयी संदेश

the miz wwe
द मिज़ इस हफ्ते Raw से गायब रहे थे

The Miz: WWE में 2 हफ्तों पहले ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी कर द मिज़ (The Miz) को लैडर मैच में डेक्स्टर लूमिस (Dexter Lumis) के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद की थी। मगर ये चौंकाने वाली बात रही कि मिज़ को रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में परफॉर्म करते नहीं देखा गया था।

Ad

आपको याद दिला दें कि इस हफ्ते Raw में द ब्लडलाइन मेंबर्स के सैगमेंट्स और मैच के अलावा 2 चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिले, लेकिन मिज़ दूर-दूर तक इवेंट में दिखाई नहीं दिए। दूसरी ओर लूमिस ने चैड गेबल को हराकर मेन रोस्टर पर किसी सिंगल्स मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की।

अब The Miz ने ट्वीट करते हुए बताया है कि WrestleMania सीजन शुरू होने वाला है। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो Royal Rumble लोगो के सामने खड़े हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:

"अब समय आ गया है।"
Ad

The Miz ने WWE लिजेंड द्वारा एक्टिंग के विषय में मिली सलाह के बारे में बताया

The Miz का अपना रिएलिटी शो है, जिसका नाम Miz and Mrs. है, जो USA नेटवर्क पर प्रसारित होता है। वो इसके अलावा फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने एक बार स्वीकार किया था कि उन्हें एक्टिंग करने में घबराहट महसूस होती थी।

Off the Beat with Brian Baumgartner पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए पूर्व WWE चैंपियन ने एक्टिंग के विषय में उस सलाह के बारे में बताया, जो उन्हें द रॉक से मिली थी। उन्होंने कहा:

"उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें सबसे अच्छी सलाह ये दे सकता हूं कि अपने स्वभाव को मत छोड़ो। ये बात सुनने में आसान लग सकती है, लेकिन जब आपके सामने 3 या 4 कैमरा होंगे तब एक ऐसी जगह होगी जहां आप नहीं देख सकते। आपको सामान्य स्थिति में रहते हुए स्वाभाविक तरीके से अभिनय करना होगा। आपको सब चीज़ों को ऐसे दिखाना आना चाहिए जैसे वो सच में हो रही है।' वो मेरे लिए बहुत अच्छी सलाह रही क्योंकि कभी-कभी एक्टर्स ऐसे लगते हैं जैसे वो कोई रोबोट हों, लेकिन मुझे ऐसा एक्टर नहीं बनना।"
Ad

आपको याद दिला दें कि द रॉक, WrestleMania 27 के होस्ट रहे थे। ये वही इवेंट रहा जिसमें The Miz को जॉन सीना के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, लेकिन एक समय पर मैच डबल काउंट-आउट के जरिए समाप्त हो गया था।

उसके बाद द रॉक बाहर आए और मैच को दोबारा शुरू करवाने के बाद जॉन को रॉक बॉटम लगाकर मिज़ को चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी। इस समय खबरें सामने आ रही हैं कि रॉक और जॉन, दोनों WrestleMania 39 के कार्ड का हिस्सा बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications