द मिज़ ने की Smackdown Live में ड्राफ्ट होने पर आई मुश्किलों पर चर्चा

हाल ही में द मिज़ गोरिल्ला पोजिशन पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने विभिन्न रैसलिंग संबंधित विषयों के बारे में बात की। इस इंटरव्यू के दौरान होस्ट, जेम्स डेलो ने उनसे पूछा कि सुपरस्टार शेक-अप में स्मैकडाउन लाइव पर जाने के बाद उन्हें कैसा लग रहा है। मिज़ ने समझाया कि WWE में उनका जीवन मुश्किलों से भरा रहा हैं। हर सुपरस्टार शेकअप में उन्हें विरोधी ब्रांड में ड्राफ्ट किया जाता है। उन्होंने एक नए ब्रांड में समायोजित करने और रोस्टर पर अपनी जगह खोजने की कठिनाइयों के बारे में बात की। 2016 के ब्रांड विभाजन के हुए ड्राफ्ट में द मिज़ को स्मैकडाउन लाइव पर भेजा गया है। एक संक्षिप्त संघर्ष के बाद उन्होंने अपने ऐतिहासिक टॉकिंग स्मैक प्रोमो की बतौर रोस्टर में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की। अगले साल उन्हें इंटरकाॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ रॉ पर ड्राफ्ट किया गया। अपने प्रोमो और मैचों की गुणवत्ता की बदौलत उन्होंने मेन रोस्टर में अपना अलग ही मुकाम बना लिया हैं। रॉ पर एक साल बिताने के बाद, वह चैंपियनशिप के बिना इस बार स्मैकडाउन लाइव पर ड्राफ्ट किए गए। पॉडकास्ट पर, द मिज़ ने एक नए ब्रांड पर ड्राफ्ट किए जाने पर सुपरस्टार्स की कठिनाइयों के बारे में बात की। "मैं हर सुपरस्टार शेकअप का हिस्सा रहा हूं। शायद लोगों को यह पता है कि यह आपकी जिंदगी बदलकर रख देती हैं।" उन्होंने डैनियल ब्रायन के खिलाफ अपने प्रोमो के बाद मिली प्रतिक्रिया के बारे में बात की और कहा कि उन्हें हर बार रोस्टर में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि वह अब ऐसी जगह पर पहुंच चुके हैं जहां उन्हें क्षमता पर पूरा यकीन है । "मैंने इस चरित्र को इतने लंबे समय से निखारा है, चाहे मैं कहीं भी जाऊं, मैं हमेशा शीर्ष पर ही रहूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह अब WWE चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं और मेन इवेंट स्तर‌ तक पहुंचाना चाहते हैं। द मिज़ 17 जून, 2018 को होने वाले मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में मेंस मनी इन द बैंक लेडर मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। द मिज़ इस वक्त WWE के शीर्ष स्तरीय प्रतिभाओं में से एक है। उनके सेगमेंट और मैच कभी उबाऊ नहीं होते हैं और उन्हें फैन्स को बांधे रखना आता हैं। किसी भी स्टार के लिए नए वातावरण में समायोजित करना मुश्किल होता हैं,चाहे वह कितना भी बड़ा स्टार क्या ना हो । लेखक - अनिर्बान बैनार्जी , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications