WWE सुपरस्टार द मिज और मरीस ने हाल ही में फ्रांस में एक मीडिया इवेंट में हिस्सा लिया। जहां पर उन्होंने अपने ही अंदाज में खास इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में क्या कुछ खास मिज और मरीस ने कहा आइए जानते है। कैसे मिज ने WWE में दोबारा वापसी का प्लान किया ? "मेरी वाइफ मुझे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर देखना चाहती थी। हालांकि इसके लिए कोई रीयल प्लान नहीं था। मैं खुद वापस आना चाहता था क्योंकि मैं मरीस के साथ हमेशा रहना चाहता था क्योंकि मुझे पता है वो काफी टैलेंटेड है। और वो काफी शानदार है। मैं मरीस के लिए हर वो चीज करना चाहता हूं जो उसे अच्छा लगता है। और हो भी ऐसा ही रहा है" क्यों उनके लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप इतनी खास है? " जब में बड़ा हो रहा था तो मेरे जितने हीरो थे वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे। ब्रेट हार्ट, शॉन माइकल्स, रिज रूयूड ये सभी खास है। मैं इन्हीं की तरह बनना चाहता था। तो जब में WWE में आया तो मेरी नजर सिर्फ इस चैंपियनशिप पर थी। मैं हमेशा अपना नाम इस चैंपियनशिप पर देखना चाहता हूं" जॉन सीना और निकी बैला के बारे में एक सबसे अच्छी चीज ? " एक अच्छी चीज निकी बैला और जॉन सीना के बारे में? इस समय दोनों WWE से बाहर है। इनके बारे में एक अच्छी चीज। आप की अच्छी चीज ही उनके लिए सही है। ओह आप जॉन सीना के अच्छे फैन है? क्या आप रोना चाहते है क्योंकि वो आज यहां शो में नहीं है ? मैं नहीं जानता हूं की WWE में जॉन सीना कौन है?। मुझे अपना और मरीस का पता है।" WWE में अब आपके क्या लक्ष्य बचे है ? मैंने WWE में बहुत कुछ पूरा कर लिया है, साथ ही मरीन के साथ भी यहां पर काफी वक्त बिता लिया है। अब कुछ ज्यादा बचा नहीं है। मुझे हमेशा ज्यादा चाहिए। मैं और मरीस अभी सही जा रहे है। हमें कभी रूकना नहीं है" अापका अगला कदम क्या होगा ? "मुझे WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनना है। मुझे सबसे बड़ा टीवी स्टार बनना है। मुझे इस दुनिया में सबसे बड़ा आदमी बनना है। सभी मेरा नाम जानते है। सभी लोगों को पता है कि मैं कैसा हूं और क्या करता हूं। लोग मेरे ऊपर प्राउड करते है। मैं काफी धनी बनना चाहता हूं। सब मुझसे बहुत प्यार करते है तो ऐसा जरूर होगा"