हाल में WWE के कॉन्फ्रेंस कॉल पर द मिज ने ओरलेंडो में आयोजित होने जा रहे रैसलमेनिया को लेकर खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने शो में अपने संभावित मैच, रैसलमेनिया 27 में जॉन पर मिली जीत और भविष्य की अपनी योजनाओं को लेकर बात की।
सवाल- रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में आपने जॉन सीना को पटखनी दी थी, तो क्या रैसलमेनिया 33 में भी आप उन्हें पराजित करेंगे ? जवाब-
अगर रैसलमेनिया 33 में जॉन सीना मेरे विरुद्ध प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आते हैं, तो एक बार फिर मैं उन्हें हरा सकता हूं। रैसलमेनिया 27 में मैंने 70 हज़ार दर्शकों के सामने उन्हें हराया था। मेरी योजना सिर्फ एक अच्छी फाइट दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने की है। अगर दर्शकों को इसी तरह के मैच की आशा है, तो ऐसा हो सकता है। फिलहाल, एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि रैसलमेनिया 33 में मैं क्या करने वाला हूं, ये मुझे नहीं पता। मेरी जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले किसी भी रैसलर को इस बारे में कुछ पता नहीं है कि वे क्या करने जा रहे हैं। एक बात जो मैं आश्वासित कर सकता हूं कि इस बार का रैसलमेनिया शानदार होगा। हर साल यह प्रतियोगिता नये आयाम छू रही है, और इस साल भी ऐसा ही होगा।
सवाल- इसमें से आप क्या चुनेंग - रैसलमेनिया में मुख्य प्रतियोगी या फिर डेनियल ब्रायन के साथ एक और मैच ? जवाब-
मैं हमेशा से ही रैसलमेनिया की मुख्य प्रतियोगिता का हिस्सा रहना चाहता हूं। एक बात मैं आपको ईमानदारी से बताना चाहता हूं कि ब्रायन अब फाइट नहीं कर सकते, और यहीं सच्चाई है कि वह फाइट नहीं कर सकतें, लेकिन मैं कर सकता हूं। वहीं रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा हर बार रहना चाहता हूं, इस प्रतियोगिता के लिए पूरा दिन, हर दिन रह सकता हूं, क्योंकि मिज का नाता यहीं से है।
सवाल-
रैसलमेनिया 27 के मेन इवेंट में मुख्य प्रतियोगी के रूप में हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन फिर भी आपको WWE में एक अंडरडॉग की तरह देखा जाता है। क्या आप फैंस और लोगों के इस नजरिए को बदल सकते हैं? जवाब- आप जानते हैं कि सबसे मज़ेदार बात क्या है, मैं WWE का सर्वश्रेष्ठ अंडरडॉग हूं। मैं वो व्यक्ति हूं, जो कि एक रिएलिटि शो से आया है। मैं न ही 6 फीट 7 इंच का हूं, और न ही 300 पाउंड का सुडौल रैसलर। लेकिन आज मैं इतने आगे तक आकर टॉप टेलेंट में शुमार कर रहा हूं, तो सिर्फ अपनी मेहनत और लगन की वजह से, और इसी वजह से नंबर वन बन व्यक्ति बन पाया हूं। वैसे, अब मुझे नहीं लगता कि फैंस मुझे अंडरडॉग की तरह देखते हैं।
सवाल- डेनिएल ब्रायन के साथ जो आपकी बातचीत हुई थी, क्या वह असली था ? जवाब-
ये तय करना, मैं आप पर छोड़ता हूं। टॉकिंग स्मैक में जब मुझे डेनियल ने बुलाया था, तब आपने देखा होगा कि मैं कितने गुस्से में वहां पहुंचा था। डेनियल और मेरी बातचीत में ऊंच-नीच चलती रहती है। जब वो एक नए सदस्य के रूप में WWE से जुड़ा था, तब मैं उसके साथ खड़ा था और मैं ही वो व्यक्ति हूं, जिसने उसे आगे बढ़ाने में मदद की। क्या इस बात की उसने कभी तारीफ़ की? नहीं की उसने कभी। अब मैं डेनियल ब्रायन को पसंद नहीं करता हूं। क्या मैं आपको उसकी इज्जत करते हुए नज़र आता हूं? मैं अच्छे से पेश आना चाहता हूं, क्योंकि वह मेरे जनरल मैनेजर रहे हैं।
सवाल-
आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE में आपका सबसे अच्छा समय चल रहा है। क्या आप अपनी पत्नी मरीस का इसमें अहम योगदान है? जवाब- सौ फीसदी। ये समय मेरे करियर का सबसे बेहतरीन समय है। मैं हर दिन पत्नी के साथ बाहर घूमने जाता हूं। वो मेरे अंदर के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करती है, और मेरे हर कार्य में मदद।
सवाल-क्या आपके पास युवा लड़के सलाह लेने आते हैं ? जवाब-
जब मैं WWE में आया था, तब वह दौर अलग था। उस समय कोई मेरे पास सलाह के लिए आता था, तो मैं उसे सलाह देता था। पर ऐसा मैं हूं नहीं। जब लोग मेरे पास आकर उनके मैच देखने के लिए कहते थे, या फिर वे अपने कैरक्टर के साथ कितना अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं? इस पर मेरी राय पूछते थे, तब मैं जितनी अच्छी सलाह हो सकती, उतनी देता था।
सवाल- आपके लिए इंटरकान्टिनेंटल टाइटल क्या मायने रखता है ? जवाब-
जब मैं बड़ा हो रहा था, तब ये मेरा पसंदीदा टाइटल था। द अलटिमेट वॉरियर मेरे पसंदीदा रैसलर थे, और मैं उनकी तरह ड्रेस पहना करता था। तब से मेरे मन में इंटरकान्टिनेंटल टाइटल पाने की इच्छा पैदा हुई थी। जब मैंने ये टाइटल प्राप्त किया तब ये मेरा कंपनी में सबसे सम्मानित टाइटल था। इसे प्राप्त करने के लिए मैंने लक्ष्य रखा था, और मैंने उसे पा लिया।
सवाल-अगर आपको किसी एक व्यक्ति को हॉल ऑफ फेम में शामिल करना हो, तो वह कौन होगा ? जवाब-
खुद को।
सवाल-
WWE नेटवर्क में में आपका पसंदीदा मैच कौन सा है? जवाब- रैसलरमेनिया 27 के मेन इवेंट में जॉन सीना के साथ मुकाबला या फिर डॉल्फ जिगलर के साथ इंटरकन्टिनेंटल चैम्पियशिप के लिए किया गया कोई भी मुकाबला।
सावल- क्या आपको लगता है कि डेनियल ब्रायन रिटायरमेंट के बाद आपसे मुकाबला करने के लिए वापसी करेंगे ? जवाब-
नहीं। वह अपना रिटायरमेंट भाषण दे चुके हैं। मुझे लगता है कि चोटों की वजह से डेनियल अब वापसी नहीं कर पाएंगे।
सवाल-
रिंग में आप डेनियल के मूव्स कर रहे हैं, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है? जवाब-मुझे नहीं पता, और न ही मैंने उससे पूछा है। क्या आपको लगता है कि मैं डेनिएल से बात करता हूंगा? प्लीज़।
सवाल- क्या आपको लगता है कि एक बार इन-रिंग करियर खत्म होने के बाद भी आप WWE में नज़र आएंगे ? जवाब-
जरुर, मुझे इस बिज़नेस से प्यार है। मुझे खुशी होगी, अगर मैं मरते दम तक इससे जुड़ा रहूं।
सवाल- रैसलमेनिया 33 में मिक्सड टैग के लिए क्या आप तैयार हैं ? जवाब-
मरीस करीब छह या सात साल से रिंग से दूर है। वैसे भी मैं इस अफवाह को काफी समय से सुन रहा हूं। जब भी मैं इस तरह की अफवाह को सुनता हूं, तो मुझे हंसी आ जाती है। जब तक चीज़ें मंच पर आ नहीं जाती, तब तक तो अफवाहों का बाज़ार गर्म ही रहता है। मुझे नहीं पता है कि मैं रैसलमेनिया 33 में क्या करने जा रहा हूं। ईमानदारी से कहूं, तो मुझे ये भी नहीं पता कि निक्की और जॉन सीना क्या करना चाहते हैं। वैसे भी मुझे कोई मतलब नहीं है कि वे क्या करना चाहते हैं।