केजसाइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में द मिज और रोमन रेंस के बीच होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ी बात कही है। अगले हफ्ते रॉ की 25वीं सालगिरह में द मिज और रोमन रेंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। और इस रिपोर्ट के अनुसार द मिज यहां पर रोमन रेंस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएंगे। मिज इससे पहले सात बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। और उनके पास ये रिकॉर्ड है कि सबसे ज्यादा टाइम तक ये चैंपियनशिप उऩके पास रही थी। पिछले साल हुई सर्वाइवर सीरीज के बाद रॉ में द मिज को रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। रोमन रेंस नए चैंपियन बने और उन्होंने अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया था। मिज जब चैंपियनशिप हार गए थे तो उसके बाद 6 हफ्तों के लिए नजर नहीं आए। अपनी मूवी के शूट के लिए वो कुछ दिनों यहां नजर नहीं आए। 8 जनवरी को हुए रॉ के एपिसोड में द मिज ने वापसी की और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती पेश की।