2016 की आखिरी स्मैकडाउन में तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिले और इससे अच्छा साल का अंत नहीं हो सकता था। स्मैकडाउन को नए टैग टीम चैंपियन मिले, ब्लिस ने अपना विमेंस टाइटल बचाया, और एजे ने अपना खिताब बचाकर 2017 का स्वागत किया। इसी एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया जो मिज और डीन एम्ब्रोज के बीच नए साल के पहले हफ्ते में होगा।स्मैकडाउन ने इस मैच की पुष्टि ट्वीट के जरिए की। ये मैच 3 जनवरी 2017 को होगा।
JUST ANNOUNCED: @mikethemiz will defend the #ICTitle against @TheDeanAmbrose NEXT WEEK on #SDLive on @USA_Network! pic.twitter.com/PFeuJcy4Tf
— WWE (@WWE) December 28, 2016
जब से डीन को मेन इवेंट से बाहर किया गया है, तभी से इस बीच मिज और डीन के बीच काफी कुछ हुआ है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रैने यंग ने मिड को रिंग में थप्पड़ जड़ दिया था। ऐसे ही कुछ इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिला। जब रैने , मिज का इंटरव्यू कर रही थी, तभी डीन ने इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन पर हमला कर दिया।
कुछ हफ्तें पहले चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैडर के लिए फैटल 4 मैच में किया गया था। इस मैच को जिंगलर ने जीता था। जिसके बाद मिज औऱ डीन का फिउड दिखाई दिया, वहीं अब सीना की वापसी के बाद डीन पूरी तरह से टाइटल की पिक्चर से दूर है। लेकिन अब सवाल है कि क्या डीन एम्ब्रोज साल 2017 की स्मैकडाउन में अपने करियर में तीसरी बार इंटरकॉन्टिनेेंटल चैंपियन बन पाएंगे। दूसरी ओर जबसे मिज ने इंटकॉन्टिनेंटल का खिताब जीता है तभी से उन्होंने अपना दबदबा बनाया हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि 2017 की स्मैकडाउन में क्या होता है।