WWE रॉ के सुपरस्टार द मिज़ सर्वाइवर सीरीज़ के बाद से ही टीवी पर नजर नहीं आए हैं। द मिज़ अपनी फिल्म द मरीन 6 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। रॉलिंग स्टोन डॉट कॉम ने द मिज़ को साल 2017 का सबसे बेहतरीन सुपरस्टार चुना। 7 बार के पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने इस दौरान ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिय जाहिर करते हुए रोमन रेंस पर ताना कसा और जल्द ही चैंपियनशिप वापिस लेने की बात कही। मिज़ ने ट्वीट में लिखा, "कोई भी अपनी मर्चैंडाइज़ की शर्ट पहनकर रैसलर ऑफ द ईयर नहीं बन जाता। आप रैसलर ऑफ द ईयर बनने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। जब मैं रॉ में वापिस आऊंगा तो वो फिर से मेरा शो बन जाएगा। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मेरी है। रैसलर ऑफ द ईयर चुनने के लिए रोलिंग स्टोन का शुक्रिया। रोमन रेंस तुमने अब अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा।"
द मिज़ ने पिछले कुछ सालों में खुद को WWE के सबसे बेहतरीन हील रैसलर के रूप में साबित किया है। द मिज़ जिस भी ब्रैंड में रहे हैं, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। रैसलमेनिया में द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस का सामना जॉन सीना और निकी बैला के साथ हुआ था। इस मैच में द मिज़ को हार का सामना करना पड़ा था। सर्वाइवर सीरीज़ 2017 के बाद हुई रॉ में द मिज़ को रोमन रेंस के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा। ऐसी खबरें है कि द मिज़ जल्द ही रॉ में वापिस आएंगे और वो अपने टाइटल को वापिस पाने की कोशिश कर सकते हैं।