Opinion: द मिज़ और डेनियल ब्रायन के बीच WrestleMania 35 में WWE चैंपियनशिप मैच होना चाहिए

यह बात काफी अच्छी है कि डेनियल ब्रायन ने रिंग में अपनी वापसी कर ली है और एक बार फिर वह एक फुल टाइमर के तौर पर WWE में काम कर रहे हैं। हालांकि, अब उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और ऐसा लगता है कि ब्रायन अपने कॉन्ट्रैक्ट को री-साइन करने वाले हैं। यह समय देखने का है कि यस मूवमेंट के लीडर के लिए आगे क्या बचा है। इस समय इनके री-साइनिंग की खबर पूरी तरह सच्ची नहीं है लेकिन उन्हें 6 अक्टूबर को होने वाले WWE सुपर शो-डाउन के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE को 100,000 सीट वाली स्टेडियम की टिकट बेचने के लिए रैसलर्स को एडवर्टाइज करना है। इस आर्टिकल को लिखते वक्त, एजे स्टाइल्स 225 दिन से WWE चैंपियन बने हुए हैं जोकि सबसे लंबी बेबी-फेस WWE टाइटल रीन में से एक है। एक्सट्रीम रूल्स में उनका सामना रुसेव से होगा लेकिन ऐसा लगता है कि रुसेव को हार का सामना करना पड़ेगा। यह काफी अच्छा है कि एजे स्टाइल ने अपने आपको ब्लू ब्रांड का टॉप स्टार बना लिया है और WWE को भी ऐसा ही लग रहा है। उनकी मौजूदा टाइटल रीन यादगार रहेगी जिसको उन्होंने रैसलमेनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया था। लेकिन ऐसा नहीं है कि अगले साल भी ऐसा ही होगा। यह बात तो है कि रैसलमेनिया में स्टाइल्स एक जरूरी मैच का हिस्सा होंगे, परवाह किए बिना कि वह एक टाइटल मैच में होंगे या नहीं। हालांकि, डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़, कुछ ऐसा है जिसे सबसे बड़े स्टेज के लिए बचा के रखना चाहिए। डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ साल 2010 की एक कहानी है, जब डेनियल ब्रायन NXT में थे और मिज़ उनके गुरु। बाद में चलकर यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए जब ब्रायन ने द मिज़ को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप जीती। इसके बाद से ही इनके रास्ते ज्यादा पार नहीं हुए। साल 2016 में इन दोनों की दुश्मनी अलग परिस्थितियों से काफी आगे बढ़ गई। टॉकिंग स्मैक के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने द मिज़ के डरपोक की तरह रैसलिंग करने के ऊपर आलोचना की थी। द मिज़ ने इसका जवाब देते हुए एक गुस्से से भरा हुआ प्रोमो भी दिया। फैंस को यह आइडिया बिल्कुल भी नहीं था कि असली और नकली के बीच की लाइन कहां है। मिज़ ने खुद भी कबूला कि उनका ऐसा प्रोमो प्लान का हिस्सा नहीं था। हालांकि ना केवल यह शानदार तरीके से किया गया था लेकिन इससे इन दोनों के मैच की संभावनाएं भी दिखने लगी। उस वक्त डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर थे और रिंग में लड़ने के लिए क्लियर नहीं किए गए थे। इस सैगमेंट के बाद इन दोनों की दुश्मनी को कई बार टीज भी किया गया। दुर्भाग्य से, फैंस काफी निराश हुए, इस बात को जानकर यह मैच आने वाले समय में नहीं होने वाला। द मिज़ उसके बाद रॉ ब्रांड में चले गए। कर्ट एंगल ने भी 2018 के सुपरस्टार शेक-अप की दौरान द मिज़ को कहा कि ब्रायन को तुमसे ब्लू ब्रांड में थोड़ा काम है क्योंकि उन्होंने शेन मैकमैहन और नई जनरल मैनेजर पेज से कहकर द मिज़ को दोबारा स्मैकडाउन लाइव में भेजने को कहा है। अगले 3 महीने तक WWE ने द मिज़ और ब्रायन को अलग कर रखा और यहां तक कि नंबर वन कंटेनर गौंटलेट मैच में भी ब्रायन पर हमला द ब्लजिन ब्रदर्स ने किया था ताकि द मिज़ ने आराम जीत दर्ज करें। WWE ने समोआ जो को भी उस मैच में काउंट-आउट के चेहरे हरवा दिया ताकि समोआ जो और ब्रायन का मैच किसी पे-पर-व्यू के लिए बचा के रखा जा सके। अब समय आ चुका है कि WWE द मिज़ को दोबारा से वर्ल्ड चैंपियन बनाए। आखिरी बार द मिज़ 7 साल पहले WWE चैंपियन बने थे। इसलिए समरस्लैम में इसे स्टाइल्स से छीनना एक अच्छा ऑप्शन होगा। इससे ब्रायन 2019 के रॉयल रम्बल को जीतकर द मिज़ के साथ रैसलमेनिया 34 में मुकाबला कर सकते हैं। इस मैच को होने से दो चीजें रोक सकती हैं पहली, ब्रायन की हेल्थ और क्या वो बिना इंजर्ड हुए लगातार लड़ते रहेंगे और दूसरी, WWE का पेशंस, अगर वह इन दोनों को अगले साल तक अलग रखेंगे। लेखक- रोहित नाथ अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now