सुपरस्टार मिज WWE में काफी कामयाब रेसलर में से एक हैं। कंपनी में रहते हुए उन्होंने 19 टाइटल पर कब्जा किया है। हालांकि इसके बावजूद द मिज कंपनी में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसकी उनको तलाश है। पूर्व चैंपियन ने अब बताया की वो कंपनी के बड़े फेस के खिलाफ लड़ना चाहेंगे और उन्हें बड़ी चैंपियनशिप जीतने की काफी भूक हैं।ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 के बाद होगा सुपरस्टार शेकअप,पूर्व चैंपियन का SmackDown से Raw में जाना लगभग तय मिज को कुछ वक्त पहले फीन्ड के खिलाफ स्टोरीलाइन में डाला गया था लेकिन अब फिर से उनकी जगह डेनियल ब्रायन को दे दी गई है। मिज इस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और वो अच्छा काम कर रहे हैं।"I love @WWERomanReigns, I think he does a tremendous job. I WANT to be the face of @WWE." - @mikethemiz on what keeps him motivated after 14 years. #WWEBackstage pic.twitter.com/MeBww1TLH8— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 8, 2020रोमन रेंस मुझे पसंद है, वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं और मैं उनसे लड़ना चाहता हूं। स्मैकडाउन हो या फिर रॉ कहीं भी उनके साथ मुकाबला करना चाहता हूं। साथ ही मैं बड़ी चैंपियनशिप पर कब्जा करना पसंद करुंगा जैसे WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल टाइटल।फिलहाल मिज इस वक्त न्यू डे खिलाफ फ्यूड में चल रहे हैं। माना जा रहा है कि द मिज एक बार फिर से अपने पुराने दोस्त जॉन मॉरिसन के साथ टीम बनाकर न्यू डे खिलाफ लड़ सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि क्या WWE द मिज को भविष्य में रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ उतारता है नहीं।