WWE स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार द मिज ने हाल ही में स्पोर्ट्सबिबल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सारे मुद्दे को लेकर बात की साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के रिकॉर्ड, और सैथ रॉलिंस के बारे में बोला। द मिज 8 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं साथ सबसे ज्यादा दिनों तक खिताब को अपने पास रखने वाले सुपरस्टार भी है। रैसलमेनिया 34 में द मिज और फिन बैलर को ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस ने हराया था जिसके बाद सैथ ने अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया। रैसलमेनिया के बाद एक बार फिर मिज खिताब को वापस हासिल करने में कामयाब नहीं हुए थे। रैसलमेनिया 34 के बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में द मिज और सैथ रॉलिंस का मैच हुआ था लेकिन फिर से रॉलिंस ने जीत दर्ज की । इसके बाद बैकलैश पीपीवी के लिए एक बार फिर से मिज को मौका दिया था लेकिन हार का सिलसिला चलता रहा। रॉलिंस ने लगातार अपना सिक्का जमाया जबकि मिज को मुंह की खानी पड़ी थी। वहीं अब अपने इंटरव्यू में अभी के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस की द मिज ने जबरदस्त तारीफ की। "मुझे लगता है कि सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने खिताब को एक महीने में काफी बार डिफेंड किया है जितना मैंने पिछले एक साल में नहीं किया। वो अभी अपने सबसे बेहतर टाइम पर है। जैसा उनका म्यूजिक होता है बर्न इट डाउन, वैसा ही वो रिंग में आकर काम कर रहे हैं। " "उन्होंने रिंग में हमेशा सुपरस्टार्स को धूल चटाई है। मैंने मोजो राउली के साथ उनका मैच देखा था जो मोजो का करियर बेस्ट था। मोजो ने साबित किया था कि वो कितने अच्छे हैं। लेकिन सैथ रॉलिंस ने मैच के दौरान साफ कर दिया कि वो कितने अच्छे लेवल पर है। " खैर, सैथ रॉलिंस के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए कोई मैच तय नहीं किया है, हालांकि उन्हें हर बार कोई ना कोई ओपन चैलेंज कर रहा है, देखना होगा कि आने वाली रॉ के एपिसोड में सैथ के साथ क्या होता, उम्मीद है कि इलायस द्वारा अटैक के बाद उनका मैच इलायस के खिलाफ हो सकता है।