Ad
द मिज और डेनियल ब्रायन NXT के उद्घाटन पर साथ आये। इस निर्णय को लेकर इंटरनेट पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा हालांकि फैंस को क्या पता था कि साथ में लड़ने वाले आगे चलकर एक-दूसरे से लड़ने लगेंगे। वैसे भी, पहले सीज़न में मिज ने ब्रायन का साथ नहीं दिया, इसलिए ब्रायन पहले रैसलर थे, जो कि इस प्रतियोगिता से बाहर हुए। ब्रायन ने इसका बदला 2010 की गर्मियों में हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियनशिप में लिया। प्रतियोगिता को नाइट ऑफ चैम्पियन नाम दिया गया था, जिसमें ब्रॉयन ने रोमांचक मुकाबले में मिज को पटखनी दी। तब से चली आ रही दुश्मनी मौजूदा स्मैकडाउन में नजर आती है। दुश्मनी के सात साल बाद भी दोनों में एक-दूसरे को लेकर नफरत कम नहीं हुई है। दोनों की दुश्मनी ने स्मैकडाउन को दिलचस्प बना रखा है।
Edited by Staff Editor