WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन इस महीने में वापसी कर सकते हैं। स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के खिलाफ पेबैक के मुकाबले में चोट लगी थी। वापसी की जानकारी तब सामने आई जब स्ट्रोमैन को 18 जून के लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया। 8 मई को WWE द्वारा एलान किया गया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को एल्बो में काफी चोट आई हैं जिसके कारण वो 6 महीनों के लिए रिंग से दूर रहेंगे जिसके कारण WWE को अपने प्लान्स में बदलाव करना पड़ा। इससे पहले कंपनी ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ करवाना चाहती थी।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज लेटर डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट काफी गंभीर थी जिसके कारण वो 6 महीनें के लिए बाहर हुए थे। हालांकि अब मेल्टजर का कहना है कि मोस्टर सिर्फ दो महीनों के लिए बाहर हो सकते हैं या फिर मार्केट की हालत को देखते हुए उनकी जल्द वापसी हो रही है। स्प्रिंगफील्ड में होने वाले WWE लाइव इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को एडवर्टाइज किया जा रहा है। ये लाइव इवेंट 18 जून को होने वाला है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्ट्रोमैन इस महीने वापसी कर सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन की अगर जल्द वापसी होती है तो रॉ को फायदा होगा और नए फिउड भी फैंस को देखने को मिल जाएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन की गैरमौजूदगी को देखते हुए एक्सट्रीम रूल्स के लिए फेटल 5 वे मैच रखा गया था, जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार के पास मौका होगा कि वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लड़ सके। इस फेटल 5वे मैच को समोआ जो ने जीत लिया जिसके बाद वो अब ब्रॉक के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने वाले हैं। बताया जा रहा है कि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हो सकता है।