Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को वास्तव में चोट लगी है। उनको लगी चोट किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है, इस कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ समय के लिए रिंग से दूर रहना पड़ सकता है। पिछले हफ्ते के रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस के साथ पेबैक में हुए मैच की वजह से कंधे में चोट लगी है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि WWE रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए चोट की खबर सामने लेकर आई है। लेकिन अब माना जा रहा है कि ये चोट सही है। प्रो रैसलिंग शीट के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोहनी में दिक्कत है। हालांकि ये नहीं पता कि उनकी चोट कितनी सीरियस है, क्योंकि उन्हें लाइव इवेंट्स में हिस्सा लिया था। इस चोट को ठीक करने के लिए हल्का ऑपरेशन भी कराया जा सकता है, ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन को 4 से 8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर रहना पड़ सकता है। आज लंदन में हुए रॉ के दौरान रोमन रेंस ने आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया। इस दौरान उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के कंधे पर लगातार वार किया। आखिर में ब्रॉन स्ट्रोमैन फैंस के बीच से निकलकर बचकर चले गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट की वजह से एक्सट्रीम रूल्स और WWE के पहले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से भी बाहर होना पड़ सकता है। चोट के एंगल को देखते हुए लग रहा है कि वो वापिस आकर रोमन रेंस के साथ अपनी फाइट जारी रखेंगे। पहले माना जा रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना भविष्य में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है। लेकिन अब चोट की वजह से WWE क्रिएटिव्स को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ सकता है। 4 से 8 हफ्तों तक बाहर रहने के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन को टाइटल पाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।