PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को रैसलिंग करने के लिए अनुमति दे दी गई है। पेबैक में रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान लगी चोट से शायद ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरह से उभर गए हैं। साल 2016 में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गए। लेकिन रोमन रेंस के साथ शुरु हुई उनकी दुश्मनी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की लोकप्रियता में ज्यादा इजाफा किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट से पहले तय माना जा रहा था कि उनका सामना WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। लेकिन कोहनी में लगी चोट के कारण उनके स्थान पर समोआ जो को जगह दे दी गई। पहले ऐसा माना जा रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट के कारण 4-8 महीने के लिए रिंग से दूर रहना पड़ेगा, लेकिन WWE ने बताया कि वो करीब 6 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे। PW Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को करीब 1 हफ्ते पहले रैसलिंग करने के लिए क्लीयर किया गया है और वो जल्द ही टीवी पर वापसी भी कर सकते हैं हालांकि वो किस कहानी में नजर आएंगे। इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। भले ही अब ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में हमें ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टक्कर देखने को ना मिले लेकिन काफी सारे जानकारों का मानना है कि समरस्लैम में ये दोनों दिग्गज एक दूसरे के साथ लड़ सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट के कारण रॉ को काफी नुकसान हुआ है। फैंस को उनकी और रोमन रेंस की दुश्मनी काफी पसंद आ रही थी, जिसमें हर हफ्ते कोई न कोई बड़ा ट्विस्ट आए जा रहा था। ऐसे में अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन को रैसल करने की अनुमति की खबर सच हो जाती है, तो फैंस और WWE के लिए ये काफी अच्छी खबर होगी।