आज हुए रॉ के एपिसोड में भयानक और खूंखार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टीएलसी के बाद वापसी की। ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी कर अपने अंदाज से सभी को हिला कर रख दिया। दरअसल टीेएसली में द शील्ड का मुकाबला द बार, मिज, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनके ही साथियों ने कूड़े के ट्रक में डाल दिया था। तब से वो रॉ में नजर नहीं आए थे। आज बैकस्टेज में पहले एक कूड़े की थैली मिज और उनके साथी बो डलास, कर्टिस एक्सल को दिखी। इस दौरान मिज समझ गए की ब्रॉन स्ट्रोमैन यहीं कहीं हैं। उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन कर्ट एंगल ने उन्हें रोक दिया।
मिज को कोई फर्क नहीं पड़ा और अंत में वो भागने में सफल रहे। बो डलास, कर्टिस एक्सल और मिज गाड़ी के अंदर बैठ गए। लेकिन सामने से एक कूड़े की गाड़ी आई। मिज बुरी तरह घबरा गए। और उस कूड़े के बीच से शानदार फिल्मी स्टाइल में ब्रॉन स्ट्रोमैन निकल कर आए। मिज और उनके साथ एरीना के अंदर आ गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी वहां पहुंच गए। स्ट्रोमैन ने तीनों की बुरी तरह पहले पिटाई की। इसके बाद रिंग में मिज को मारा। रिंग में मिज को जैसे ही वो पॉवरस्लैम देने वाले थे तो कर्टिस एक्सल ने उन्हें बाहर कर दिया। इस बात पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और भड़क गए। फिर उन्होंने अपना खतरनाक गुस्सा दिखाया। कर्टिस को उन्होंने लगातार चार पॉवरस्लैम देकर अधमरा कर दिया। यहीं नहीं इसके बाद उन्होेंने कर्टिस को स्टेज के पास एनाउंस टेबल पर भी पॉवरस्लैम जड़कर बुरी तरह ध्वस्त कर दिया।