स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड में न्यू डे ने टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज को हराकर इतिहास रचा और वो रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी। कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स और बिग ई के टीम वाली न्यू डे रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद से ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने और इसके बाद स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू करने के बाद से वो पूर्व टैग टीम चैंपियन द उसोज के साथ प्रोग्राम में आ गए। इस बीच इन दोनों टीमें के बीच 4 जुलाई को हुए इंडिपेंडेंस डे शो में एक रैप मुकाबला हुआ, जिसे न्यू डे ने ही जीता था। इसके बाद बैटलगाउंड पीपीवी में टैग टीम चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ। पीपीवी में न्यू डे और उसोस के बीच एक शानदार मैच हुआ और अगर इस मैच को पीपीवी का सबसे अच्छा मैच कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। जेवियर वुड्स ने अपनी टीम के लिए सिक एल्बो ड्रॉप देकर मैच अपने नाम किया। स्मैकडाउन लाइव में आने से पहले न्यू डे रॉ रोस्टर में दो बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं और जब वो दूसरी बार टैग टीम चैंपियन बने, तो वो रिकॉर्ड 478 दिनों तक चैंपियन रहे थे, जिसकी शुरुआत साल 2015 में हुए समरस्लैम पीपीवी में हुई थी और इसका अंत पिछले साल दिसंबर में हुआ, जहाँ वो शेमस और सिजेरो की टीम के खिलाफ अपना टाइटल हार गए थे। न्यू डे पहले रॉ और अब स्मैकडाउन की सबसे एंटरटेनिंग टीम में से एक रही है और इस बीच वो इस साल हुए रैसलमेनिया 33 के होस्ट भी थे। रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में रिवाइवल ने डेब्य करते हुए न्यू डे के कोफी किंग्सटन को चोटिल कर दिया था, जिसके बाद वो सब एक्शन से दूर हो गए। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद भी वो एकदम एक्शन में नहीं आए और काफी समय बाद उन्होंने स्मैकडाउन में डेब्यू किया। अब जब वो पहली बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बन गए हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उसोज अपना रीमैच क्लोज की मांग कब करते हैं और समरस्लैम के लिए न्यू डे के लिए कंपनी के पास क्या प्लान है।